आज के समय में बढ़ती महंगाई की वजह से बचत कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से यही उम्मीद लगाई जा रही है कि वह केंद्रीय बजट 2020 पेश करते हुए व्यक्तिगत तौर पर भरे जाने वाले इनकम टैक्स की दरों में छूट की घोषणा करेंगी। इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत निवेश करने, फैमिली पेंशन पर छूट पाने, सेक्शन 80TTA के तहत छूट पाने और प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप्स जैसी चीजों पर खर्च किए जाने पर छूट की सीमा बढ़ाई जाए।
80C के तहत बढ़े निवेश की सीमा
Image Courtesy: Pexels
फिलहाल बचत के लिए 80C के तहत निवेश किए जाने की स्थिति में कुल आय पर एक निश्चित सीमा तक छूट का दावा किया जा सकता है। इसके तहत अधिकतम 1.5 लाख तक के निवेश पर छूट मिलती है और यह सीमा 2014 में तय की गई थी। चूंकि अलग-अलग तरह की स्कीम्स में निवेश करके इसके तहत छूट पाई जा सकती है, इसीलिए बहुत जल्दी यह लिमिट एक्जॉस्ट हो जाती है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि 1.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 2.5 लाख तक कर दिया जाए।इसे जरूर पढ़ें: PPF Savings: 15 साल से पहले भी पीपीएफ से निकाले जा सकते हैं पैसे, जानिए निकासी के नए नियम
बढ़ाई जाए फैमिली पेंशन पर छूट की सीमा
फैमिली पेंशन के तहत कुछ हद तक आय पर छूट पाई जा सकती है। वर्तमान में कुल आय के एक तिहाई या 15000 रुपये तक, जो भी कम हो, उस पर छूट पाई जा सकती है। 15,000 रुपये की सीमा को बढ़ाकर 50,000 रुपये तक किया जाना चाहिए, ताकि पेंशन पाने वालों को इसका उचित लाभ मिल सके। फैमिली पेंशन की रकम पर income from other sources के तहत टैक्स लगाया जाता है और इसी की वजह से स्टेंडर्ड डिडक्शन का लाभ पाने वाले नौकरीपेशा लोगों को जैसा लाभ मिलता है, वैसा फैमिली पेंशन वालों को नहीं मिल पाता।
इसे जरूर पढ़ें:सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा
80TTA के तहत बढ़ाई जाए छूट की सीमा
सामान्य नागरिक होने की स्थिति में सेविंग्स अकाउंट पर 10,000 रुपये तक का स्टेंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलता है। इस सीमा को बढ़ाकर 10,000 से 20,000 रुपये किए जाने की जरूरत है। साथ ही इस समय में एफडी की रकम पर टैक्स लगाया जाता है, जिस पर कर में छूट मिलनी चाहिए। सेविंग्स अकाउंट की तुलना में एफडी पर ब्याज की रकम ज्यादा होती है और इसीलिए महिलाएं एफडी में निवेश करना ज्यादा बेहतर समझती हैं। लेकिन इस इनकम पर टैक्स कैल्कुलेट किए जाने की वजह से उन्हें उचित लाभ नहीं मिल पाता।
प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप पर बढ़े खर्च की सीमा
आज के समय में प्रदूषण और बदलते लाइफस्टाइल की वजह से स्वास्थ्य समस्याएं ज्यादा बढ़ गई हैं। लेकिन अगर समय-समय पर प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप कराए जाएं तो गंभीर बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सकता है और महिलाएं स्वस्थ जीवन बिता सकती हैं। लेकिन इस तरह के हेल्थ चेकअप पर छूट की सीमा फिलहाल 5000 रुपये तक की है। इस बार के बजट में उम्मीद की जा रही है कि इस सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दिया जाए ताकि महिलाएं कर में मिलने वाली छूट का फायदा उठा सकें।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Optima Money Managers के सीईओ और सर्टीफाइड फाइनेंशियल प्लानर पंकज मठपाल बताते हैं,
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों