herzindagi
dhanteras  broom remedies for money

इस दिन पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले करें ये उपाय, खुल जाएगी किस्मत

यदि आप धनतेरस के दिन झाड़ू के कुछ आसान उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी।
Editorial
Updated:- 2022-10-22, 10:17 IST

दीपावली का त्योहार पूरे पांच दिनों तक चलता है, जिसमें उत्सव की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है और इसका समापन भाई दूज के दिन से होता है। इस पूरे प्रकाश के उत्सव में सभी त्योहारों का अलग महत्व और उन्हें मनाने का तरीका है।

जब बात धनतेरस की हो, तब इस दिन खरीदारी को मुख्य रूप से लाभकारी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोने, चांदी के साथ कुछ विशेष चीजों की खरीदारी करने से घर में सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

ज्योतिष में धनतेरस के दिन मुख्य रूप से झाड़ू खरीदना जरूरी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसकी खरीदारी घर में सुख समृद्धि ला सकती है, लेकिन नया झाड़ू खरीदने से पहले आपको पुराने झाड़ू के कुछ उपाय या टोटके करने चाहिए जिससे आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें पुरानी झाड़ू के कुछ अचूक उपायों के बारे में।

धनतेरस पर झाड़ू क्यों खरीदना चाहिए

broom purchasing in dhanteras

ऐसी मान्यता है धनतेरस पर मुख्य रूप से बर्तनों और गहनों की खरीदारी के अलावा नई झाड़ू इसलिए खरीदनी चाहिए क्योंकि इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। नई झाड़ू घर में लाने का तात्पर्य माता लक्ष्मी को घर में विद्यमान करने के समान है। इस दिन न सिर्फ नया झाड़ू खरीदा जाता है, बल्कि इसकी पूजा भी की जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: पुरानी झाड़ू किस दिन फेंके और कहां, जानें उपाय


धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू के उपाय

  • यदि आप धनतेरस के दिन नई झाड़ू घर ला रही हैं तो ध्यान रखें कि पुरानी झाड़ू को भूलकर भी इस दिन घर से बाहर न निकालें। पुरानी झाड़ू इस दिन बाहर निकालने से आपके घर की लक्ष्मी भी बाहर निकल सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।
  • इस दिन पुरानी झाड़ू को कुमकुम और अक्षत लगाकर पूजा करें और इसके साथ नई झाड़ू की भी पूजा करते हुए घर की समृद्धि की प्रार्थना करें।
  • धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू में काला धागा बांधकर किसी ऐसी जगह पर रखें जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नजर न पड़े, ये आपके घर को किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से बचाती है। दरअसल झाड़ू को शुक्र और काले धागे को शनि का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से झाड़ू में काला धागा बांधकर रखना शुभ माना जाता है।
  • पुरानी झाड़ू को भूलकर भी बिस्तर के नीचे और किचन में न रखें। धनतेरस के दिन पुरानी झाड़ू से सफाई करने के बजाय नई झाड़ू की पूजा करके उसका इस्तेमाल करें।

झाड़ू से जुड़ी ये बातें ध्यान रखें

jhadu ke upay

  • कभी भी आपको घर में टूटी हुई झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए , ये घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती है।
  • पुराना झाड़ू शनिवार या अमावस्या के दिन ही घर से बाहर निकलना चाहिए। इसे किसी ऐसी जगह पर रखें जहां किसी का पैर न लगता हो।
  • पुरानी झाड़ू को घर में छिपाकर रखें, कभी भी किसी बाहरी की नजर इस पर नहीं पड़नी चाहिए।
  • नया झाड़ू खरीदने के लिए भी दिन का विशेष ध्यान रखें और धनतेरस में इसे जरूर खरीदें।

इसे जरूर पढ़ें: धनतेरस में जरूर खरीदें ये 5 शुभ चीजें

धनतेरस के दिन कैसी झाड़ू खरीदनी चाहिए

astro remedies of broom in dhanteras

  • ज्योतिष के अनुसार यदि आप धनतेरस के दिन सीकों वाली, नारियल वाली या फूल वाली झाड़ू खरीदेंगी तो ये लाभदायक होगा।
  • इस दिन कभी भी ऐसी झाड़ू न खरीदें जो थोड़ी सी भी टूटी हुई हो या फिर हल्की हो।
  • जो झाड़ू इस दिन घर लाएं उससे घर की सफाई जरूर करें। लेकिन शाम के समय झाड़ू का इस्तेमालन करें।
  • झाड़ू को कभी भी जमीन पर लेटाकर नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे दीवार के साथ खड़ा करके रखें। इसके फूल जमीन की तरफ होने चाहिए।
  • झाड़ू पर कभी भी पैर न लगाएं ये जीवन में नकारात्मकता ला सकता है।

यदि आप धनतेरस के दिन झाड़ू से जुड़े ये उपाय आजमाएंगी तो ये आपके घर में समृद्धि का कारण बन सकता है और घर में धन की वर्षा हो सकती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com and unsplash.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।