बॉलीवुड में फिल्मों को रियलिस्टिक दिखाने के लिए फिल्मों की शूटिंग असली महलों और किलों में भी की जाती है। भले ही राजा और उनके महलों का जमाना खत्म हो गया हो लेकिन उनके द्वारा बनाए गए किले और महल आज भी मौजूद हैं। देश के अलग-अलग शहरों में कई ऐतिहासिक महल देखने को मिलते हैं।जिसे पर्यटक स्थल बना दिया गया है। साथ ही, कुछ किलों को फाइव स्टार होटल में भी तब्दील कर दिया गया है।
आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे किलों के बारे में बताएंगे जिनमें फिल्मों की शूटिंग हुई है। जिसमें कई सुपरहिट फिल्मों के नाम भी हैं। इन फिल्मों को देखकर ऐसा लगता है, निर्देशकों की पहली पसंद राजस्थान के महल और किले ही हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं, उन फिल्मों के बारे में।
गोलियों की रासलीला राम-लीला
2013 में बॉलीवुड की हिंदी रोमांटिक फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित है। रासलीला दुश्मनी, नफरत, खून-खराबा के बीच एक प्रेम कहानी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में दिखाई देते हैं। इस फिल्म को राजस्थानी परिवेश रूप-रंग में दिखाया गया है। फिल्म को रियलिस्टिक दिखाने के लिए इसकी शूटिंग उदयपुर के किले में की गई थी।
बाजीराव मस्तानी
18 दिसंबर 2015 को आई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य किरदार में दिखाई देते हैं। यह फिल्म भारतीय ऐतिहासिक रोमांस पर आधारित है, जिसे संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग राजस्थान के आमेर के पैलेस में हुई थी।
जोधा अकबर
'जोधा अकबर' 2008 में बनी ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म है। न केवल संजय लीला भंसाली बल्कि आशुतोष गोवारिकर को भी ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म मुस्लिम राजा अकबर और हिंदू रानी जोधा की प्रेम कहानी है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजस्थान के आमेर किले में हुई थी। यह अपने समय की लोकप्रिय फिल्मों में रही।
इसे जरूर पढ़ें:'इन 5' फिल्मों को देखकर हंसना बिल्कुल मना है!
भूल भुलैया
'भूल भुलैया' 2007 में निर्देशक प्रियदर्शन द्वारा बनाई गई फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं। यह फिल्म कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के चोमू पैलेस में हुई है। ऐसा कहा जाता है कि, यह पैलेस राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशजों द्वारा बनाया गया था।
खूबसूरत
'खूबसूरत' फिल्म रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 2014 में आई थी। यह फिल्म शशांक घोष द्वारा निर्देशित है और इसमें सोनम कपूर, फवाद खान, किरण खेर, रत्ना पाठक और आमिर रजा हुसैन मुख्य किरदार में है। इस फिल्म की शूटिंग भी राजस्थान के बीकानेर में लालगढ़ पैलेस कॉम्प्लेक्स स्थित लक्ष्मी निवास पैलेस में हुई है।
इसे जरूर पढ़ें:फिल्म साइन करने के बाद भी इन सेलेब्स ने मूवी से कर लिया किनारा
हम साथ -साथ हैं
ऐसा नहीं है कि फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्देशकों की पसंद राजस्थान अभी हुई है, बल्कि बहुत पहले से ही फिल्मों की शूटिंग राजस्थान के महल और किलों में होती आई है। 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग भी राजस्थान के जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में सुपरहिट सॉन्ग 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर…' को फिल्माया गया था। यह बॉलीवुड की सबसे फेमस फैमिली ड्रामा फिल्म है।
अपने राजस्थान के किस पैलेस को देखा है हमें फेसबुक पर कमेंट करें जरूर बताएं। इसे लाइक और शेयर करना ना भूले। ऐसे ही और लेख के लिए जुड़ें रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit-pinterest,imbd
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों