करोड़ों की मालकिन दीपिका पादुकोण किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अभिनेत्री ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। ऐसे में अभिनेत्री के फैंस दीपिका से जुड़े हर एक जानकारी जानना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेत्री की प्रॉपर्टी से लेकर बंगले तक सभी चीजों के बारें में बताने वाले हैं।
दीपिका की प्रॉपर्टी से लेकर बंगले तक
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने साल 2021 में अलीबाग में एक शानदार हॉलिडे होम खरीदा है। दीपिका की इस नई प्रॉपर्टी में दो बंगलों के अलावा एक नारियल व एक सुपारी का बगीचा भी है। रिपोर्ट्स की माने तो इस प्रॉपर्टी को दीपिका ने 22 करोड़ रुपये में खरीदा था। दीपिका अपने पति के साथ अपार्टमेंट प्रभादेवी के ब्यूमोंड टावर्स में रहती है। यह घर 33 मंजिला टावर की 26 वीं मंजिल पर स्थित है। साल 2010 में दीपिका और उनके पिता प्रकाश पादुकोण ने को-ओओनरशिप में यह संपत्ति खरीदी थी।
खुद का प्रोडक्शन हाउस
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कई सारी लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। दीपिका के पास 1.2 करोड़ रुपए की कीमत वाली ऑडी ए9, मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा (Ka Productions) की मालकिन हैं दीपिका पादुकोण। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले दीपिका पादुकोण '83' और 'छपाक' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। इससे भी अभिनेत्री की काफी अच्छी कमाई होती हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 82°E नाम से स्किन केयर प्रोडक्ट की शुरुआत की है। दीपिका पादुकोण अपने इन प्रोडक्ट्स का जमकर प्रचार करती हैं।
इसे भी पढ़ेंःदीपिका पादुकोण के मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
दीपिका की फिल्म की फीस
View this post on Instagram
एक्ट्रेस को फिल्मी पर्दे पर पूरे 15 साल बीत गए हैं और इन सालों में उन्होंने विश्व स्तर पर भी परचम लहराया हैं। उन्होंने बॉलीवुड की नंबर वन फीमेल स्टार बनने के साथ-साथ 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल जूरी में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अब दीपिका एक फिल्म के लिए 12 से 14 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःदीपिका पादुकोण के बारे में ये Facts शायद नहीं जानते होंगे आप
फोर्ब्स की रिपोर्ट
View this post on Instagram
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 497 करोड़ रुपये हैं। वह इन सबके अलावा सबसे ज्यादा कमाई ऐड के जरिए करती हैं। एक्ट्रेस लोरियल-पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर है दीपिका पादुकोण। इसके अलावा भी अभिनेत्री कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर रह चुकी हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: INSTAGRAM
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों