
जब एक बच्चा जन्म लेता है तो पूरा परिवार बेहद ही उत्साहित होता है। इससे भी ज्यादा वह उस नन्हे से बालक के लिए एक बेहतरीन नाम चुनना चाहते हैं। इसके लिए काफी रिसर्च भी करते हैं और एक सबसे अलग नाम रखने के लिए काफी मशक्कत करते हैं। हालांकि, यह उनका एक पर्सनल मामला होता है कि वे अपने बच्चे के लिए क्या नाम चुनें और क्या नहीं। लेकिन जब बात सेलिब्रिटी की होती है तो बात अलग हो जाती है।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक पब्लिक फिगर होते हैं, इसलिए उनकी पर्सनल लाइफ पर भी बहुत अधिक प्राइवेट नहीं रह पाती हैं। इतना ही नहीं, उन्हंे अपने पर्सनल लाइफ के कारण भी ट्रोल होना पड़ता है। जी हां, ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जिन्हें अपने बच्चों के नाम को लेकर काफी ट्रोल होना पड़ा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स कपल के बारे में बता रहे हैं-

आलिया भट्ट और रणबीर कपूरकी गिनती बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में होती है। यह कपल 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद पैरेंट्स बने। बेटी के जन्म के कुछ वक्त बाद ही आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने बार्सिलोना जर्सी की एक खूबसूरत फ्रेम की हुई तस्वीर भी पोस्ट की, जिस पर राहा लिखा हुआ है। हालांकि, यह पोस्ट करने के बाद ही नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैन्स को आलिया-रणबीर का इस तरह बेटी के नाम की अनाउंसमेंट करना पसंद नहीं आया।

करीना एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्हें अपनी एक्टिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। लेकिन उन्हें अपने दोनों ही बेटों के जन्म के बाद उनके नाम रखने पर बहुत अधिक ट्रोल होना पड़ा। जब करीना पहली बार मां बनी थीं तो उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था। जिसके कारण उन्हें बहुत अधिक ट्रोल किया था। लोगों का मानना था कि इस कपल ने अपने बेटे का नाम तैमूर साम्राज्य का संस्थापक से प्रेरित, जिसने 1398 में भारत पर आक्रमण किया था। हालांकि, सैफ और करीना का कहना था कि तैमूर का मतलब लोहा है। वहीं, इसके बाद उनके दूसरे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखने पर भी काफी बवाल हुआ था।
इसे भी पढ़ें-आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी न्यूज सुनकर फैंस हुए क्रेजी, सोशल मीडिया पर लगा MEMES का मेला
कोरियाग्राफर से फिल्म निर्माता बनी फराह खान को हमेशा ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता रहा है। उन्होंने जब खुद से 9 साल छोटे हिंदू फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी, तब उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। इसके बाद वह तीन बच्चों की मां बनीं और उन्होंने इनका नाम जार, दीवा और आन्या रखा। लेकिन ट्रोलर्स ने उनके बेटे जार के नाम पर उन्हें काफी ट्रोल किया। इतना ही नहीं, उनके बच्चों को सिर्फ नाम ही नहीं, बल्कि उनके धर्म के कारण भी काफी ट्रोल किया जाता है। यहां तक कि उनकी बॉडी टाइप को लेकर भी लोग उन्हें ट्रोल करने से नहीं चूकते।
यकीनन अपने बच्चे के नाम को चुनने का हक सिर्फ उसके माता-पिता या परिवारजनों को ही होना चाहिए, फिर चाहे वे सेलिब्रिटी ही क्यों ना हो। किसी को भी उन्हें ट्रोल करने का हक नहीं है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।