herzindagi
bollywood actresses who played role in lgbtq related movies in hindi

LGBTQ+ समुदाय की जिंदगी के दर्द को फिल्मों में बखूबी बयां कर चुकी हैं ये 7 एक्ट्रेसेस

समाज में समलैंगिक रिश्तों के प्रति लोगों का नजरिया और सोच अभी भी नहीं बदला है ऐसे में आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने एलजीबीटीक्यू समाज पर बनी फिल्मों में रोल किया है।
Editorial
Updated:- 2023-02-02, 14:36 IST

कहा जाता है कि फिल्में समाज का आईना होती है। यानी फिल्में हमें वह सब कुछ दिखाती है, जो चीजें हमारे समाज में चल रही होती हैं। बॉलीवुड में आज भी बड़े पैमाने पर मसाला फिल्में बनती हैं। हालांकि हिंदी सिनेमा अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा से ही इन मुद्दों उठाता रहा है लेकिन एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़ी हुई फिल्मों को भी हाल ही में दिखाया गया है।

इन फिल्मों में एक्ट्रेसेस ने बेहतरीन प्रदर्शन करके एलजीबीटीक्यू समाज के प्रति लोगों का नजरिया बदलने की कोशिश की है। चलिए जानते हैं उन सभी एक्ट्रेसेस के बारे में जो एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़ी हुई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

1)कल्कि कोचलिन

शोनाली बोस ने फिल्म 'मार्गरिटा विद द ए स्ट्रॉ' के जरिए सेरेब्रल बीमारी के बारे में लोगों को अवगत कराने के साथ-साथ दो लड़कियों की कहानी को भी बताया है। फिल्म में एक-दूसरे से प्यार करने वाली दो लड़कियों की भावनाओं को भी दिखाया गया है।

उनके इस रिश्ते के प्रति परिवार की सोच को भी दर्शाया है। इस फिल्म में कल्कि कोचलिन और सयानी गुप्ता लीड रेल में हैं। इस फिल्म में सेलिब्रल पेल्सी बीमारी से पीड़ित लड़की जो व्हीलचेयर पर है लेकिन कल्कि की यौन इच्छा एक आम महिला की तरह है। पहली बार उसे प्यार में धोखा मिलता है। फिर न्यूयॉर्क में खानुम सयानी गुप्ता से प्यार होता है। बॉलीवुड की इस फिल्म में इमोशंस और समलैंगिक संबंध के प्रति लोगों को जानकारी देने की कोशिश की गई है।

इसे भी पढ़ें- जब माधुरी को फिल्म में लेने के लिए डायरेक्टर ने की थी उनके पेरेंट्स से बात

2) वाणी कपूर

vani kapoor

'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म में मानवी यानी वाणी कपूर ट्रीटमेंट के जरिए अपना जेंडर बदलवा लेती है, जिसके बाद वह लड़की बन जाती है। इस फिल्म को काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं। जिसे देखकर यह लगता है कि एलजीबीटी कम्युनिटी के प्रति समाज में जागरूकता नजर आ रही है।(वाणी कपूर की फिटनेस का क्या है राज, आइए जानें)

View this post on Instagram

A post shared by T-Series (@tseries.official)

आयुष्मान खुराना जो कि सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक बार फिर से सामाजिक मुद्दे को उठाया है। उन्हें मानवी से प्यार हो जाता है और फिर फिल्म में लोगों की समाज को भी दर्शाया गया है।

3)किरण खेर

'दरमियां' फिल्म में किरण खेर और आरिफ जकारिया ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में ट्रांसजेंडर के दर्द को और समाज में उसके संघर्ष को बखूबी दिखाया गया था। ये फिल्म एक्ट्रेस और उसके ट्रांसजेंडर बेटे के जीवन पर आधारित थी।

इसे भी पढ़ें-नो मेकअप लुक के लिए फॉलो करें अभिनेत्री वाणी कपूर का आसान-सा मेकअप रूटीन

4)माधुरी दीक्षित

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

फिल्म 'मजा मा' में जटिल, निडर, खुशमिजाज और परफेक्ट मिडिल क्लास महिला पल्लवी का किरदार माधुरी दीक्षित ने निभाया है। (डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्‍ट में रोजाना लेती हैं ये 1 चीज)माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस फिल्म में एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़ी हमारे समाज में चल रही धारणाओं को खत्म करने की कोशिश की है।

5)भूमि पेडनेकर

View this post on Instagram

A post shared by Bhumi 🌏 (@bhumipednekar)

बॉलीवुड की इस फिल्म में दिखाया गआ है कि आज भी गे और लेस्बियन मैरिज को अब भी इंडियन सोसाइटी में स्टिग्मा की तरह ही देखा जाता है। ऐसे में समाज में होने वाले विवाद के कारण गे लड़का और लेस्बियन लड़की आपस में शादी कर लेते हैं। इस शादी को लैवेंडर मैरिज कहा जाता है। इस मैरिज को सभी के सामने फिल्म 'बधाई दो' में भूमि पेडनेकर समाज में सभी के सामने रखा है।

6)लक्ष्मी मांचू

View this post on Instagram

A post shared by Manchu Lakshmi Prasanna (@lakshmimanchu)

फिल्म मॉन्स्टर लेस्बियन लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने बेहद अहम रोल प्ले किया है। लक्ष्मी और उनके सह-कलाकार हनी रोज ने दर्शकों को इस फिल्म से एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्रति नजरिया बदलने की कोशिश की है। इस फिल्म के एक गाने में दो अभिनेत्रियों के बीच संबंध को भी दिखाया गया है।

आपको बता दें कि होमसेक्सुअलिटी को अभी भी मलयालम सिनेमा में व्यापक रूप से एक्सप्लोर नहीं किया गया है। ऐसे में इस फिल्म में शानदार रूप से एलजीबीटीक्यू समुदाय के बारे में लोगों के सामने पेश करने किया है।

7)सोनम अरोड़ा

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Arora (@trulysonam)

आपको बता दें कि अभिनेत्री सोनम अरोड़ा जिन्होंने पहले ऑल्ट बालाजिस गंदीबात 2 में मुख्य भूमिका निभाई थी उन्हें EORTV के 'आई लव अस 3- तू मेरी आशिकी है' में एक डीजे और एक फैशन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की अपनी भूमिका के लिए शानदार समीक्षा मिली है।

सोनम श्रृंखला में एक युवा और बाइसेक्शुअलिटी की भूमिका को दिखाया है। इसकी कहानी में सोनम का किरदार महिमा गुप्ता और बुशरा शेख द्वारा निभाए गए है। इसमें भी अभिनेत्री सोनम अरोड़ा ने बेहतरीन रोल करके एलजीबीटी कम्युनिटी के प्रति समाज में जागरूकता फलाई है।

इन फिल्मों में एक्ट्रेसेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और एलजीबीटीक्यू समाज के प्रति लोगों का नजरिया बदलने की कोशिश की है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।