पितरों की नाराजगी दूर करेगा किचन का ये मसाला, इन उपायों से आएगी खुशहाली

Sesame Benefits: यदि आपके घर में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जी के कारणों का पता लगा पाना मुश्किल है तो ये पितरों की नाराजगी की वजह से भी हो सकती हैं। ऐसे में आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

 

black sesame on pitru dosha upay

अलग-अलग संस्कृतियों में पितरों को सम्मान देने का अलग तरीका होता है। ऐसे ही हिन्दुओं में पितृ पक्ष के दौरान उन्हें याद किया जाता है और उनकी शांति के उपाय आजमाए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि हमारे पूर्वज आस-पास किसी न किसी रूप में मौजूद होते हैं पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए लोग विभिन्न अनुष्ठानों और उपायों का सहारा लेते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में पितरों को प्रसन्न करने और उनके सम्मान के लिए काले तिल का प्रयोग करना प्रमुख माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि काले तिल और जौ के साथ पितरों को तर्पण करने से उनकी नाराजगी दूर होती है और घर में खुशहाली बनी रहती है।

आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इसके कुछ विशेष ज्योतिष उपायों के बारे में जिनसे पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है और उनका आशीष प्राप्त किया जा सकता है।

पितरों की शांति के लिए पूजा क्यों है जरूरी

why pitru puja is important

पितरों की पूजा करना उनके वंशजों के लिए भी जरूरी माना जाता है। मान्यता है कि यदि मृत पितरों की पूजा विधि-विधान से करने के साथ घर की समृद्धि की प्रार्थना की जाती है तो विशेष फलों की प्राप्ति होती है।

यह एक ऐसा माध्यम है जो जीवित और मृत लोगों के बीच स्थायी संबंध को मजबूत करने में मदद करता है। पूर्वजों को प्रसन्न करने से जीवित लोगों को समृद्धि, सुरक्षा और उनका आशीष मिलता है।

ज्योतिष में पैतृक क्षेत्र को शनि ग्रह से जोड़ा जाता है। शनि कर्म, जीवन और मृत्यु के चक्र और पैतृक आशीर्वाद और अभिशापका प्रतिनिधित्व करता है। नकारात्मक पैतृक कर्मों के प्रभाव को कम करने और सकारात्मक पैतृक आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए काले तिल से जुड़े ज्योतिषीय उपाय अपनाए जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पितृ दोष, इस ग्रह के कमजोर होने से हो सकता है आपकी कुंडली में असामान्य प्रभाव

पितृ दोषों को दूर करने के लिए काले तिल के उपाय

black sesame for pitru dosha

काले तिल में शुद्धिकरण और सुरक्षात्मक गुण होते हैं। इन्हें पूर्वजों को प्रसन्न करने और सम्मान देने के लिए एक शक्तिशाली प्रसाद के रूप में माना जाता है।

चूंकि काला रंग शनि का प्रतीक होता है और पितरों का संबंध भी शनि देव से होता है, इसलिए काले तिल को पितरों को प्रसन्न करने की मुख्य सामग्री माना जाता है। यदि आप प्रत्येक अमावास्या के दिन मुख्य रूप से पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन काले तिल को पानी में डालकर पितरों का नाम लेते हुए तर्पण करते हैं तो कई पितृ दोषों से मुक्ति मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें: आपके घर में उगने वाला ये पौधा हो सकता है पितरों की नाराजगी का संकेत

पितरों को प्रसन्न करने के लिए काले तिल का उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनि का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है। इसलिए यदि आप पितरों को प्रसन्न करने के उपाय आजमाना चाहते हैं तो इसी दिन को सबसे शुभ माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो आप शनिवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते समय उसमें थोड़े काले तिल मिलाएं और फिर सूर्य को अर्घ्य दें इससे पितरों को शांति भी मिलती है।

काले तिल के इस उपाय से मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

black sesame astrology

यदि आप शनिवार के दिन ऐसे लोगों को तिल का दान करें जिनके ऊपर शनि की साढ़े सातीचल रही है या फिर जरूरतमंदों को अनाज में काले तिल मिलाकर दान दें तो इससे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है और कष्टों से मुक्ति का ये सरल उपाय माना जाता है।

इसके आलावा पितृ पूजा या अनुष्ठान के दौरान, अपने पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक काले तिल चढ़ाएं और उनकी तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही, प्रार्थना करें और उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए अपना आभार व्यक्त करें।

काले तिल से करें शनि को प्रसन्न

पानी और दूध के मिश्रण से यदि आप शनि की शिला का अभिषेक करती हैं तो इससे शनि दोषों से मुक्ति मिलने के साथ शनि का आशीर्वाद भी मिलता है। इसके आलावा पितृ पक्ष में कौए को भोजन कराते समय उसमें थोड़े काले टिल भी मिलाने चाहिए जिससे भोज स्वीकार्य होता है।

तिल के बीज का तिलक दिलाता है दोषों से मुक्ति

दोषों से मुक्ति पाने के लिए यदि आप माथे पर तिलक लगाते समय उसमें थोड़े काले तिल मिलाते हैं तो यह शरीर के सातों चक्रों को नियंत्रित करने से साथ कई दोषों से मुक्ति दिलाने में भी मदद करता है।

यदि आप ज्योतिष के नियमों के अनुसार काले तिल से जुड़े यहां बताए उपाय आजमाते हैं तो इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP