Birthday Quotes For Brother In Law: जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद ही खास होता है। अगर व्यक्ति परिवार के साथ हो तो, जन्मदिन मनाने का एक अलग ही मजा होता है।
लेकिन जिसका जन्मदिन हो और वो व्यक्ति घर से दूर हो तो फिर फोन करके या फिर मैसेज जे माध्यम से जन्मदिन की बधाई देनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी ब्रदर इन लॉ को मैसेज के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि
आप हमारे परिवार का हिस्सा है
भगवान आपको लंबी, खुशहाल और
सुंदर जीवन का आशीर्वाद दे !
Happy Birthday Brother In Law !
2. जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
जन्मदिन की बधाई ब्रदर इन लॉ जी !
3. निया की खुशियां आपको मिल जाए
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाए
चेहरे पर कभी दुख की शिकन न आए
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !
Happy Birthday Brother In Law !
4. दिल से निकली है दुआ हमारी
जिंदगी की खुशियां मिले बहुत सारी
कभी गम ना दे खुदा आपको ऐसी
शुभकामनाएं है हमारी !
जन्मदिन की बधाई ब्रदर इन लॉ जी !
5. आप दूर हो तो क्या
हवा आप दिल के करीब तो हो
आप ना सही आप का साया तो सही
सब भूल गया, लेकिन देखिए
आपका जन्मदिन नहीं भूलें !
हैप्पी बर्थडे ब्रदर इन लॉ जी !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
6. खुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहा फूलों की बरसात हो !
Happy Birthday Brother In Law ! (बर्थडे विशेज फॉर मदर इन लॉ)
7. चेहरे से झलकता भोलापन
स्टाइल जिसकी शानदार है,
दिखने में लगे सीधा साधा
और दिल से बड़ा दिलदार है !
हैपी बर्थडे ब्रदर इन लॉ जी !
8. आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका !
जन्मदिन की बधाई साले साहब !
9.फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला बादल से
बादल ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला सूरज से
कि मुबारक हो जन्मदिन आपको !
Happy Birthday Brother In Law !
10. प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
जन्मदिन की बधाई साले साहब !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Colleague: इन शानदार मैसेज के माध्यम से Colleague को दीजिए जन्मदिन की बधाई
11. हंसी आपकी कोई चुरा न पाए
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला न पाए
खुशियों का दीप ऐसे जले आपकी जिंदगी में
कि कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाए !
Happy Birthday Brother In Law !
12. आप वो गुलाब हो
जो भागों में नहीं खिलते
आसमान के फरिश्ते भी
आप पर फक्र है करते !
जन्मदिन की बधाई साले साहब ! (बर्थडे विशेज फॉर सिस्टर इन लॉ)
13. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
ऊपर वाला हजार खुशिया दे आपको
जन्मदिन की बधाई साले साहब !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image-freepik,shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।