Birthday Wishes For Mother In Law Hindi: मां एक शब्द नहीं है बल्कि हमारी दुनिया होती है। कई लोग ऐसे होते हैं जिसे दो मां का प्यार मिलता है। जब लड़की घर से विदा होती है तो एक मां को छोड़कर दूसरी मां के पास नहीं बल्कि दो मां का प्यार पाने के लिए जाती है। सासू मां भी उतना ही लाड़ और दुलार देती है जितना अपनी मां करती है। सासू मां उन चीजों को समझाती है जिसे शायद ही दुनिया में कोई बता सके। आप भी उनके प्रति प्यार को जताएं और उनके जन्मदिन के मौके पर खूबसूरत संदेश उन तक पहुंचाएं। हम बताते हैं उन चुनिंदा मैसेज के बारे में जो आप भेज सकते हैं।
1. बहु हूं लेकिन बेटी की तरह किया प्यार,
मेरी पहचान बनाने में हमेशा दिया साथ,
रिश्तेदारों की चिकचिक सुनकर भी खड़ी रहीं हमेशा मेरे साथ,
मेरे लिए हर बात को किया अनसुना,
इसलिए आप इतनी प्यारी हो मेरी सासू मां,
Happy Birthday Mummy Ji
2. सासु मां आप एक ऐसी डोर हैं,
जिसने हर किसी को संभालकर रखा है,
हर किसी परेशानी में हमारे सिर पर अपना हाथ रखा है,
इसलिए आप हैं हमारे लिए सुपर मॉम,
Happy Birthday Maa
3. मेरे हर कामयाबी के पीछे आपका साथ है,
हर काम में मेरा साथ देने वाली आप हैं,
आपने मेरी नादानियों को लोगों से छिपाया है,
हर दिन मुझे जीवन के नए पड़ाव पार करने का जरिया दिखाया है।
हैप्पी बर्थडे सासु मां
4. माना आपने मुझे पैदा नहीं किया,
मगर मां से बढ़कर हमेशा मेरा साथ दिया,
अपने बेटे से ज्यादा मुझे प्यार किया,
अपनी बड़ी बेटी की तरह मुझे संभाल कर रखा,
हैप्पी बर्थडे लवली सासू मां
5. मेरी सासू मां नहीं एक अच्छी दोस्त हैं,
इसलिए ही तो दिल की बातों को समझकर मेरा हमेशा साथ देती हैं।
Happy Birthday Mummuy Ji
1. समुंदर की तरह गहरा है आपका दिल,
हमारे दिल की यही दुआ है कि आप हमेशा खुश रहें
यह दिन आपके लिए हमेशा खास रहे।
Happy Birthday Mummy Ji
2. मेरे बोले बिना मुझे समझ लेती हो,
इन धूंधली आंखों से मेरे हर दर्द को पढ़ लेती हो,
हमेशा दूसरों से लड़कर मेरा साथ देती हो,
इसलिए आप मेरे लिए स्पेशल हो।
हैप्पी बर्थडे मम्मी जी
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Father In Hindi: इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए पिता को दीजिए जन्मदिन की बधाई
3. आसमान में हैं जितने तारे,
उनसे प्यारे हैं आप,
रहना हमेशा साथ हमारे,
यह है हमारे दिल की बात।
Happy Birthday Sasu Maa
4. मेरी सासू मां,
सबसे कूलेस्ट सास हो आप,
सास नहीं मेरी दोस्त हो आप।
Happy Birthday Mummy Ji
5. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे सास के रूप में मां मिली है,
भगवान से बस ये दुआ है की आप हमेशा खुश रहें,
जो भी आप चाहें वो सब आपको मिले।
मेरी प्यारी सासू मां को जन्मदिन की बधाई
1. सास होकर हमेशा मां की तरह संभाला है,
बहू नहीं आपने मुझे अपनी बेटी होने का अहसास दिलाया है,
इसलिए हमने हमेशा आपको अपने पास पाया है।
Happy Birthday Dear Sasu Maa
2. खुद जो एक तोहफा है उसे हम क्या तोहफा दें,
आप हमेशा खुश रहें बस यही भगवान से कामना करें,
आपको कोई भी परेशानी न हो,
यही दुआ है कि आपकी झोली हमेशा खुशियों से भरी रहे।
Happy Birthday Mother In Law
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Father In Law: ससुर को जन्मदिन पर कुछ खास अंदाज में दें शुभकामनाएं
3. हमारा रिश्ता कुछ खट्टा है कुछ मीठा,
इसमें कभी लगता है मिर्च का तड़का,
लेकिन इसके बाद भी मिलता है आपके गोद में सुकून,
इसलिए हैं आप सबसे कूल सासू मॉम।
हैप्पी बर्थडे मम्मी जी (हेप्पी बर्थडे पापा जी)
4. कभी कभी अपने आपको अकेला पाया,
तब आपने आगे हाथ बढ़ाया,
मां की कमी को किया दूर,
सास के रूप में मैंने अपनी मां को दोबारा पाया।
हैप्पी बर्थडे सासु मां
5. मेरी हर खामोशी को आप जानती हैं,
नम होती हैं मेरी आंखें, आप मेरे दिल से जान लेती हैं,
बिना दर्द बयां किए, आप सब जान जाती हैं,
इतने अच्छे से सिर्फ आप ही मुझे जान पाती हैं।
Happy Birthday Mummy Ji
इन शुभकामनाओं के साथ, आप अपनी सासू मां को खुश कर सकते हैं, साथ ही उनके लिए स्पेशल फील करा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।