Birthday Wishes: माता-पिता के बाद चाचा और चाची ऐसे व्यक्ति होते हैं तो परिवार के अन्य सदस्यों का ख्याल रखते हैं। चाचा-चाची के बिना कई बार घर खाली भी लगता है।
लेकिन जब चाचा या चाची में से किसी का जन्मदिन होता है, तो बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है। कई लोग चाचा-चाची को एक सप्ताह पहले से मैसेज के माध्यम से बधाई देने लगते हैं।
अगर आप भी चाचा-चाची के जन्मदिन पर कुछ बेहतरीन मैसेज भेजकर बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. आप इतने सफल बनें कि
पूरी दुनिया को आप पर नाज हो और
भगवान आपको आशीर्वाद दे कि
कोई भी खुशी आप से जुदा न हो पाए !
हैप्पी बर्थडे चाचू !
2. खुद भी नाचूंगा आपको भी नचाएंगे
बड़े प्यार से
चाचू आपका जन्मदिन मनाऊंगा !
Birthday Wishes Uncle !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: इन खूबसूरत संदेशों से अपने बेस्ट फ्रेंड को दीजिए जन्मदिन की बधाई
3. खुशियों को आपका हमेशा इंतजार रहे
जीवन में सदा आपके प्यार रहे
इस बार आपका जन्मदिन हो ऐसा
की खुशियों को आपका हमेशा इंतजार रहे !
हैप्पी बर्थडे चाचू !
4. आपके जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी
चांद तारों से भी ज्यादा उम्र हो आपकी !
Birthday Wishes Uncle !
5. मैं लिख दूं आपकी उम्र चांद-सितारों से
मैं मनाऊं आपका जन्मदिन फूल बहारों से !
Birthday Wishes Uncle !
यह विडियो भी देखें
6. जब मुश्किलें आती है मुझे
तो मां के बाद सिर्फ और सिर्फ
मेरी चाची का ही नाम आता है मेरी ज़ुबान पर !
Birthday Wishes Aunty !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
7. प्यारी चाची !
तुम मेरे जीवन में सबसे खास हो
चाची तुम प्यारा सा एहसास हो
दूर होकर भी मेरे दिल के पास हो !
जन्मदिन की बधाई चाची ! (खूबसूरत संदेश से पिता को दीजिए जन्मदिन की बधाई)
8. एक दुआ है खुदा से
दामन मेरी चाची का
आप भर दीजिए खुशियों से
आज इस शुभ अवसर
उनको एक अनमोल उपहार दीजिए !
Birthday Wishes Aunty !
9. ईश्वर बुरी नज़र से बचाए आप को
चांद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
ईश्वर जिंदगी मे इतना हंसाए आपको
हैप्पी बर्थडे स्वीट आंटी !
10. पूरी हो हर एक गुजारिश आपकी
सजी रहे खुशियों से जिंदगी आपकी
चाची अगर तुम मांगो आकाश का एक सितारा
खुदा करे आपको मिले यह जहां सारा !
Birthday Wishes Aunty !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।