Birthday Quotes For Daughter In Law In Hindi:Birthday Quotes For Daughter In Law In Hindi: शादी से पहले लगभग हर लड़की का सपना होता है कि शादी के बाद जिस घर में बहू बनकर जाए, वहां उसे कभी भी माता-पिता की कमी न हो। कई लोग अपनी बहु को बेटी की तरह ही प्यार करते हैं।
जब बहू का जन्मदिन होता है, तो कई सास और ससुर बहू का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन जब बहु घर से दूर होती है, तो कई लोग मैसेज के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देते हैं।
अगर आप भी बहू को जन्मदिन की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
बर्थडे मैसेज फॉर डॉटर इन लॉ इन हिंदी (Birthday Messages For Daughter In Law In Hindi)
1. दिल के है वो करीब हमारे
काम करती घर के सारे
आया उसका जन्मदिन
चलो बजाए ढोल और नगाड़े !
हैप्पी बर्थडे टू डियर बहू !
2. जो तुम हमारे आंगन आई
खुशियों की सौगात लाई
हर तरफ है रौनक छाई
स्वीकार करो जन्मदिन की बधाई !
हैप्पी बर्थडे डियर बहू !
3. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको
मैं तो कुछ दे नहीं सकता
ऊपर वाला लंबी उम्र दे आपको !
हैप्पी बर्थडे प्यारी बहू !
बर्थडे कोट्स फॉर डॉटर इन लॉ इन हिंदी (Birthday Quotes For Daughter In Law In Hindi)
4. मुस्कान आपके होठों से कभी जाए ना
आंसू आपकी पलकों पर कभी आए ना
पूरा हो आपका हर ख़्वाब हमेशा !
हैप्पी बर्थडे डियर बहू !
इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
5. तुम घर लिए बहुत अनमोल हो
घर की कीमती नेमत हो
रब तुम्हारा जीवन खुशियों से भरे !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहू !
बर्थडे विशेष फॉर डॉटर इन लॉ इन हिंदी (Birthday Wishes For Daughter In Law In Hindi)
6. खुशियों की तू चाबी है
अपने मन की रानी है
तेरे होने से खुशहाल है आंगन अपना
दुआ है, पूरा हो तेरा हर सपना !
हैप्पी बर्थडे डियर बहू !
7. खुश रहो, आबाद रहो
घर में रहो या हॉस्टल में रहो
जहां रहो, मुस्कुराती रहो
यूं ही खुशियों भरा जन्मदिन मनाती रहो !
हैप्पी बर्थडे डियर बहू !
8. लक्ष्मी का रूप लेकर बेटी घर आई है,
सरस्वती सी आभा उसकी है,
सबके दिलों पर छाई है !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहू !
9. तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया
घर-आंगन को खुशियों से महकाया !
हैप्पी बर्थडे डियर बहू !
बर्थडे स्टेटस फॉर डॉटर इन लॉ इन हिंदी (Birthday Status For Daughter In Law In Hindi)
10. भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको
चंद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
भगवान ज़िन्दगी मे इतना हंसाए आपको !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहू !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
11. घर की हर खुशी तुम हो
घर की हर आरजू तुम हो
तुम्हारे होने पर घर महकता है
इस दुनिया में प्यारी बहू तो तुम !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहू !
12. कोई गम न आये हमारे बहू के करीब,
दुनिया में हो सबसे अच्छे तुम्हारे नसीब !
हैप्पी बर्थडे डियर बहू !(इन मैसेज से प्यारी बेटी को दीजिए जन्मदिन की बधाई)
13.बेटी जैसी बहू हमारे घर आई
खुशियों की है बरसात लाई
सब मिलकर देते हैं तुम्हें
जन्मदिन की ढेरों बधाई !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहू !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों