आज के समय में प्रेम में बहुत तड़क-भड़क नजर आती है। प्रेमी-प्रेमिकाएं एक-दूसरे को ग्रैंड तरीके से प्रपोज करते हैं, बड़े-बड़े सरप्राइज गिफ्ट देते हैं, वेकेशन पर साथ-साथ जाते हैं और सोशल मीडिया में अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते हैं, लेकिन पहले के समय का प्यार इससे बिलकुल जुदा था। उसमें सादगी और एक-दूसरे के लिए कमिटमेंट नजर आता था। गुजरे हुए वक्त का ऐसा ही प्यार दीप्ति नवल और फारुख शेख की यादगार फिल्म 'साथ-साथ' में देखने को मिला था। इस फिल्म का गाना 'तुम को देखा तो ये ख्याल आया' आज भी युवा प्रेमियों के दिलों को धड़का देता है। इसमें दीप्ति नवल और फारुख शेख के एक-दूसरे के लिए प्रेम कपल्स को रोमांटिक गोल्स दे देता है। इस गीत के बोल और म्यूजिक आज भी बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आज दीप्ति नवल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और इस समय में दीप्ति नवल और फारुख शेख की स्पेशल बॉन्डिंग का जिक्र करना बनता है। दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री गजब की थी और आज हम इसी पर चर्चा करेंगे। दीप्ति नवल ने फारुख शेख के गुजर जाने के दौरान अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'फारुख हमेशा मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी का हिस्सा रहे।'
दर्शकों को पसंद थी फारुख शेख और दीप्ति नवल की जोड़ी
दीप्ति नवल बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं। पैरलल सिनेमा से लेकर कमर्शियल फिल्मों तक, उन्होंने कई तरह के रोल निभाए और अपनी सभी भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। वहीं फारुख शेख की बात करें तो वह भी अपने समय के उम्दा कलाकारों में गिने जाते हैं। फारुख शेख एक बेहतरीन एक्टर और टीवी होस्ट के तौर पर याद किया जाता है। दीप्ति नवल और फारुख शेख की जोड़ी जब पर्दे पर नजर आती थी, तो बिल्कुल रियलिस्टिक लगती थी। फिल्मों में सादगी से भरपूर था इनके प्रेम में किसी भी तरह की बनावट नजर नहीं आती थी।
इसे जरूर पढ़ें: 'खुशकिस्मत हूं कि करीना कपूर मेरी जिंदगी में हैं'- सैफ अली खान
चश्मे बद्दूर में पहली बार साथ नजर आए थे
दीप्ति नवल और फारुख शेख, दोनों पहली बार रोमांटिक कॉमेडी कॉमेडी 'चश्मे बद्दूर' में साथ नजर आए थे। यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी और इसके बाद यह कपल कई और फिल्मों में भी साथ नजर आया। 'साथ-साथ' फिल्म में इनकी यादगार कैमिस्ट्री दर्शकों के जेहन में आज भी ताजा है। इस फिल्म के गीत भी बहुत लोकप्रिय हुए थे। दीप्ति नवल और फारुख शेख की जोड़ी ने कपल्स को एक तरह से यह संदेश दिया कि प्यार बहुत सिंपल हो सकता है। इनकी अदाकारी दर्शकों के दिलों को छू जाती है थी थी। इनका ऑन स्क्रीन प्यार और फिल्मों में दिखाई जाने वाली रियलिस्टिक प्रॉब्लम्स से दर्शक बखूबी रिलेट कर पाते थे।
इसे जरूर पढ़ें:प्रियंका ने आखिर बता ही दिया कि अपनी उम्र से दस साल छोटे निक जोनस को उन्होंने क्यों किया था डेट
कथा फिल्म में दिखी खास कैमिस्ट्री
दोनों 1980 की कई फिल्मों में नजर आए- 'किसी से ना कहना', 'कथा', 'फासले', 'रंग-बिरंगी'। इनमें कथा फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री का खासतौर पर जिक्र किया जा सकता है। इस फिल्म में फारूक शेख एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते नजर आए, जो अपनी बहादुरी की झूठी कहानियां सुनाता है और दीप्ति नवल ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई, जो फारुख की मीठी-मीठी बातों में फंस जाती है और उन्हें पसंद करने लगती है। हालांकि इसमें फारुख शेख की भूमिका थोड़ी नेगेटिव थी, लेकिन इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
चाहे दीप्ति नवल और फारुख शेख की साथ में फिल्में करने की बात हो या फिर इनकी ऑफस्क्रीन दोस्ती की, यह दोनों एक दूसरे के लिए काफी फिक्र करते थे। हालांकि फारुख का दीप्ति नवल के साथ ऑफ स्क्रीन रोमांस नहीं था, लेकिन वह अक्सर उनके साथ शरारतें और हंसी-मजाक करते थे। दीप्ति नवल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमने फिल्म 'Listen ...Amaya' में कई साल बाद साथ में काम किया था। जब मैं हमारी फिल्मों को देखती हूं तो मुझे वह बहुत क्यूट और चार्मिंग नजर आते हैं। वह बहुत खूबसूरत नजर आते थे।' Listen ...Amaya' में दोनों ने 30 साल बाद फिर साथ में काम किया था लेकिन इनकी केमिस्ट्री में वही जादू नजर आया, जो इनकी पहले की फिल्मों में दिखने को मिलता था। यह फिल्म 2013 में आई थी।
कॉमेडी फिल्मों में भी इनकी कैमिस्ट्री रही शानदार
दीप्ति नवल और फारुख शेख की रोमांटिक कॉमेडी भी दर्शकों को खूब रास आती थी। फिल्म 'किसी से ना कहना' में दोनों की कॉमेडी की टाइमिंग गजब की थी। फिल्मों में चाहें ये एक दूसरे से इश्क फरमाते नजर आते हों या फिर कॉमेडी करते हुए, इन्हें देख कर ऐसा लगता था कि यह सचमुच एक दूसरे के लिए बने हैं। दोनों अपने किरदारों में जान डाल देने का जबरदस्त माद्दा रखते थे। दीप्ति नवल के जन्मदिन पर HerZindagi की तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। हमारी यही दुआ है कि वह दीर्घायु हों और दर्शकों को इंस्पार करती रहें।
All Images Courtesy: Twimg, News18, Firstpost, Sareecraze.blogspot, Eprahaar, Book My Show
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों