बर्मिंघम में 28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई थी। भारत के खिलाड़ी भी गेम्स में बढ़चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं और अब तक 10 मेडल हासिल कर चुके हैं। इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया की तरफ से कुल 213 खिलाड़ी गए हैं जो अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे। पहले कुल खिलाड़ियों की संख्या 215 थी लेकिन नीरज चोपड़ा इंजरी और ऐश्वर्या के डोप टेस्ट को पार करने में असफल होने की वजह से दोनों खिलाड़ी बाहर हो हैं। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। देश के लिए पहला गोल्ड मेडल मीराबाई चानू ने ही हासिल किया है।
भारत की महिला टीम ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम न्यूजीलैंडको 16-13 से हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची थी। फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम से मुकाबला हुआ जिसमें 17-10 से हराकर भारत ने मेडल अपने नाम किया है।
हरजिंदर कौर ने स्नैच में 93 किलो और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा का वजन उठाकर कुल 212 किग्रा भार उठाकर भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला है। वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर की संपूर्ण भारत प्रशंसा कर रहा है।
मीराबाई चानू के अलावा बिंद्यारानी देवी ने भी सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 55 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। बिंद्यारानी ने पहले प्रयास में 81किग्रा भारोत्तोलन के साथ शुरुआत की थी। उन्होंने दूसरे प्रयास में 84 किलो और तीसरे प्रयास में 86 किलो वजन उठाया था। पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा "बर्मिंघम में रजत पदक जीतने के लिए बिंद्यारानी देवी को बधाई। यह उपलब्धि उनके तप की अभिव्यक्ति है और इससे प्रत्येक भारतीय बहुत प्रसन्न हुआ है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।" (देश के लिए 2 ओलंपिक मेडल लाने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधु की इंस्पायरिंग कहानी)
वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करके भारत की मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने टोटल 201 किलो का वजन उठाया। जहां दूसरे वेटलिफ्टर्स60 किग्रा से शुरुआत की वहीं 27 साल की मीराबाई चानू ने पहले ही प्रयास में 84 किग्रा वजन उठाया। मीराबाई चानु को आम नागरिक से लेकर देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीतक हर कोई बधाई दे रहा है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया। उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, खासकर युवा एथलीटों को।"
इसे भी पढेंःगोल्डन गर्ल अवनि लेखरा के बारे में जानें, जिन्होंने पैरा ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतकर बनाया इतिहास
इसे भी पढेंःमिलिए भारत की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल पुनीता अरोड़ा से
हर कोई महिला खिलाडियों के परिश्रम की प्रशंसा कर रहा है। फिर चाहे मीराबाई चानू हो बिंद्यारानी देवी यालॉन बॉल टीम।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:PM Modi/Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।