अगर हम आपसे पूछें कि बिग बॉस के शो में क्या होता है, तो आपका जवाब क्या होगा? यह शो सितारों की पर्सनैलिटी दिखाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शो लड़ाई के बगैर अधूरा है। बिग बॉस के 16 सीजन लाइव हो चुके हैं और हम सभी ने कुछ सबसे खतरनाक लड़ाईयां देखी हैं। चाहे वह सिद्धार्थ के साथ आसिम की हो या डॉली बिंद्रा।
हमेशा की तरह बिग बॉस 16 में भी जमकर लड़ाई-झगड़े हुए हैं। बिना ड्रामा के शो में तड़का कैसे लगेगा? इसलिए शो में झगड़े होना जरूरी है। शालीन हो या साजिद, सभी ने कभी न कभी एक-दूसरे के साथ पंगे जरूर लिए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस सीजन में हुई सबसे खतरनाक झगड़ों के बारे में बताएंगे।
अर्चना और शिव का झगड़ा
View this post on Instagram
इस सीजन में बिग बॉस मराठी के विनर शिव ठाकरे भी कंटेस्टेंट हैं। उनका गेम काफी स्ट्रॉन्ग और इंप्रेसिव है। वह जानते हैं कि कब, कैसे और किससे क्या कहना और करना है। अर्चना और शिव की पहले दिन से ही कुछ खास बनती नहीं थी।
यह बात हम सभी जानते हैं कि बिग बॉस के शो में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। घर में जब भी किसी ने फिजिकल वायलेंस किया है, उसे घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बिग बॉस 16 के दूसरे महीने में शिव और अर्चना की झगड़ा देखने को मिला। शिव ने अर्चना की दीदी के बारे में कुछ कह दिया था। यह सुनते ही अर्चना ने आपा खोकर शिव का गला पकड़ लिया था। इसके बाद अर्चना को घर से निकाला गया।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे कभी दूध और न्यूजपेपर बेचते थे, चलिए जानते हैं उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ बातें
शालीन और एमसी स्टैन
View this post on Instagram
शालीन भनोट और एमसी स्टैन की टीना दत्ता के कारण हुई लड़ाई को भला कौन भूल सकता है। हुआ कुछ यूं था कि टीना के पैर में चोट लग गई थी। ऐसे में शालीन टीना की मदद करने के लिए जाता है और इसी बीच एमसी कुछ कह देते हैं और फिर शुरु होती है लड़ाई। यह झगड़ा इतना बड़ गया था कि दोनों गाली देने लगते हैं। साथ ही गुस्से में आकर हाथ तक उठाने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ें:जानें शालीन और दलजीत की लव स्टोरी की कैसे हुई शुरुआत, इस कारण से टूटा रिश्ता
अर्चना और गोरी की लड़ाई
View this post on Instagram
घर में कब किस चीज को लेकर लड़ाई हो जाए, कुछ कहा ही नहीं जा सकता है। सोचिए भला कोई एवोकाडो को लेकर भी झगड़ा करता है? हां ऐसा हुआ है वह भी बिग बॉस के घर में। अर्चना गौतम और गोरी एवोकाडो को लेकर लड़ पड़े थे। शुरुआत में यह झगड़ा केवल मुंह जुबानी चलता गया लेकिन कुछ समय बाद गोरी का गुस्सा इतना बड़ गया कि उन्होंने अर्चना के कपड़ों की बास्केट गीली कर दी थी। यह बात यही नहीं रूकी, कुछ देर बाद गोरी डंबल लेकर घूम रही थीं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Colorstv
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों