herzindagi
Bigg Boss  Big Update new

Bigg Boss Big Update: देवोलीना हुईं हॉस्पिटलाइज्ड, विशाल की एक्स-गर्लफ्रेंड की हो सकती हैं घर में एंट्री

आखिर क्यों देवोलीना को बिग बॉस हाउस से लेनी पड़ रही है विदा और अब कौन सी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है घर के अंदर। आइए जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-11-30, 17:02 IST

बिग बॉस 13 अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस बार घर में बहुत सारी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। इतना ही नहीं घर में बहुत सारे बवाल भी चल रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि घर की सदस्या देवोलीना अपनी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। देवोलीना की पीठ में बहुत दिनों से तकलीफ थी। इस तकलीफ के चलते वह घर के किसी भी काम में हिस्सा नहीं ले पा रही थीं और न ही वह किसी भी टास्क का हिस्सा बन रही थीं। अब खबर आ रही है कि वह घर से बाहर आ गई हैं और अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: क्या हिमांशी को भी हो रहा है आसिम से प्यार? देखें वीडियो

Bigg Boss  Big Update siddharth

2-3 हफ्ते हो गए हैं, देवोलीना कभी एपिसोड में नजर आ जाती हैं तो कभी वह गायब ही रहती हैं। इतना ही नहीं वह कैप्टेनसी और नोमिनेशन के टास्क में भी हिस्सा नहीं ले रही हैं। कई बार बिग बॉस भी टास्क के दौरान यह अनाउंस करते हुए दिखाई पड़ते हैं कि देवोलिना की सेहत ठीक हो तो वह टास्क में हिस्सा लें।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आरती सिंह को है सिद्धार्थ शुक्ला से One Sided Love

मगर, देवोलीना टास्क में हिस्सा नहीं लेती हैं। दरअसल, शो में आने से पहले ही देवोलीना को पीठ से जुड़ी एक परेशानी हो गई थी। देवोलीनो को इसके लिए सर्जरी तक करानी पड़ी थी। जब देवोलीना शो में आईं तो एक टास्क के दौरान उनको फिर से पीठ में ही चोट लग गई थी। तब से देवोलीना किसी भी टास्क में हिस्सा नहीं ले रही हैं। रश्मि देसाई-सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुआ रोमांस, देखें वीडियो

Bigg Boss  Big Update madhurima

खबर यह आ रही है कि देवोलीना को ज्यादा परेशानी होने की वजह से बिग बॉस हाउस से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि देवोलीना को शुक्रवार देर रात हॉस्पिटलाइज्ड किया गया है। साथ ही यह भी खबर आ रही है कि देवोलीना अगर शो के चलते ठीक हो जाती हैं तो वह एक-दो हफ्ते में फिर से घर में एंट्री कर सकती हैं। अब देखना यह है कि देवोलीना घर में वापिस आती हैं या नहीं। सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी 3 प्रेम कहानियां

यह विडियो भी देखें

 

खैर, इसी के साथ एक और खबर आ रही है कि देवोलीना के जाने की वजह से घर में इस हफ्ते किसी को भी बेघर नहीं किया गया है। वहीं घर में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है। यह एंट्री होगी नच बलिए सीजन 9 की कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली की। जी हां, मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह एक्स-लवर्स रह चुके हैं। दोनों की ही लड़ाई पहले ही नच बलिए के सेट पर देखी जा चुकी है। शायद यही वजह है कि शो में ट्विस्ट लाने के लिए मधुरिमा को लाया जा रहा है। इसी के साथ यह भी खबरे आ रही हैं कि बिग बॉस हाउस के अंदर एक बार फिर से शेफाली बग्गा और अरहान खान को लाया जाएगा। इस बार अरहान खान और रश्मि देसाई की शादी भी बिग बॉस हाउस में दिखाई जा सकती हैं। वहीं शेफाली को इसलिए लाया जाएगा क्योंकि वह बहुत ही अच्छी फाइटर रही हैं और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया है। बिग बॉस की आप कितनी बड़ी फैन है, क्विज खेलें और जानें

 

खैर, देखना यह है कि बिग बॉस हाउस के अंदर अब कौन आने वाला है और कौन जाने वाला है और शो कितना दिलचस्प होने वाला है। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।