
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते गौरव खन्ना घर के कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने टिकट टू फिनाले जीत लिया है और घर की बागडोर फिलहाल उनके हाथों में हैं। गौरव इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं और वह एलिमिनेशन से पूरी तरह सुरक्षित हो चुके हैं। उनके अलावा पूरा घर यानी फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, मालती चहर और शहबाज बदेशा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। अब एलिमिनेशन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो अशनूर कौर घर से बेघर हो चुकी हैं और उनके साथ एक और शॉकिंग एलिमिनेशन भी हुआ है। वीकेंड के वार से एलिमिनेशन को लेकर क्या अपडेट सामने आ रही है, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के घर से अशनूर कौर बेघर हो गई हैं। बिग बॉस की इनसाइड अपडेट्स देने वाले पेज द खबरी और फिल्म विंडो की रिपोर्ट की मानें तो इस वीकेंड के वार में अशनूर कौर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनके एविक्शन का एपिसोड सैटर्ड या संडे को टेलीकास्ट होगा। अशनूर कौर के एविक्ट होने की वजह अभी सामने नहीं आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर ने तान्या मित्तल को प्लैंक से मारा था हालांकि, अशनूर का कहना था कि ऐसा गलती से हुआ है, लेकिन घरवालों और ऑडियंस को ऐसा बिल्कुल नहीं लगा। वीकेंड के वार के प्रोमो में सलमान खान भी अशनूर को इस बात के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं और उन्होंने भी कहा कि अशनूर ने ऐसा जान-बूझकर किया है। सलमान खान प्रोमो के आखिर में घर के नियमों का जिक्र करते नजर आए। ऐसे में यह भी मुमकिन है कि अशनूर को कम वोट्स की वजह से नहीं, बल्कि इस गलती की वजह से घर से बाहर किया गया है।
खबरों की मानें तो इस वीकेंड के वार पर घर से एक नहीं, बल्कि दो लोग बाहर हुए हैं। अशनूर कौर के साथ शहबाज बदेशा भी घर से बेघर हो गए हैं। इसी के साथ घर को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, जो फिनाले वीक में कदम रखने वाले हैं। बिग बॉस का फिनाले अगले हफ्ते होने वाला है। घर में मौजूद टॉप 6 सदस्यों में से फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के टॉप 2 कंटेस्टेंट बनने की उम्मीद जताई जा रही है। खबरों की मानें तो इस वीकेंड के वार में सलमान खान, गौरव खन्ना की तारीफ करते नजर आएंगे।
बिग बॉस 19 का सफर बस अपने फिनाले तक पहुंचने वाला है। घर में हुआ यह डबल एविक्शन फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Ashnoor Kaur, Jio Cinema
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।