
क्या आप इस साल दिवाली नवाबों के शहर, लखनऊ में मनाने की योजना बना रहे हैं? अगर हां, तो जाहिर है कि आप यहां की बेहतरीन मार्केट्स में शॉपिंग करने के बारे में भी सोच रहे होंगे।
दिवाली पर घर की सजावट से लेकर नए कपड़ों और पटाखों तक, हर चीज की खरीदारी का अपना अलग मजा होता है। लेकिन अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि लखनऊ में कहां जाएं जहां रोशनी के लिए झूमर, रंगोली के रंग, दीये, मूर्तियां, फूलों के तोरण, मोमबत्तियां, और पटाखे अच्छे दामों में मिल सकें, तो चिंता न करें। हम आपको कुछ ऐसी शानदार मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप अपनी दिवाली की शॉपिंग पूरी कर सकते हैं।
इन बाजारों में न केवल घर की सजावट का अच्छा सामान मिलेगा, बल्कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बेहतरीन कपड़े और फुटवियर भी उपलब्ध हैं।
लखनऊ की ये बाजारें अपनी विविधता और किफायती दामों के लिए मशहूर हैं। हर साल मैं भी यहां दिवाली की तैयारी के लिए इन मार्केट्स में घूमती हूं और कम दामों में ज्यादा शॉपिंग का मजा उठाती हूं। आप भी लखनऊ की इन मार्केट में शॉपिंग के लिए जरूर जाएं।

रंगोली से लेकर दीयों तक, झूमर से लेकर बंधनवार तक की शॉपिंग के लिए आप भूतनाथ मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आपको कई स्टॉल और ठेलों पर सस्ते दामों में रंगोली के रंग, बर्तन, मोमबत्तियां मिल जाएंगी। यही नहीं मुंह में पानी लाने वाली मिठाइयां, उपहार के सामान, सजावटी तोरण, लालटेन, मोमबत्तियां, दीये, मूर्तियां और बहुत कुछ, आपको भूतनाथ मार्केट में मिलेगा। अगर हम बंधनवार की बात करें तो यहां 99 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बहुत सुंदर तोरण मिल जाएंगे। यही नहीं यहां मिलने वाले दीये की शुरुआत सिर्फ 5 रूपए से हो जाती है।
यहां आपको कई स्टॉल, फेरीवाले और कपड़ों के विक्रेता मिलेंगे, दिवाली के मौसम में यह बाजार भीड़ से भरा रहता है। यही नहीं यहां की कई दुकानों में आपको एथनिक वियर और साड़ी का भी अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा। अब अगर आप यहां शॉपिंग करने जा ही रहे हैं तो यहां मौजूद भूतनाथ मंदिर के दर्शन करना और चाट खाना बिलकुल न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें: Bhoothnath Market Lucknow:लखनऊ की इस मार्केट में मिलता है महिलाओं के लिए सस्ता-सस्ता सामान, चूड़ियों से लेकर कपड़ों तक कुछ भी खरीदें

चाहे दिवाली हो या फिर और भी कोई त्योहार लखनऊ की पत्रकार पुरम मार्केट की बात ही कुछ अलग होती है। यहां की दुकानों में त्योहारों के समय में अलग ही रौनक देखने को मिलती है।
दिवाली के मौके पर इस बाजार की सड़कें कई स्टालों से भरी रहती हैं। यहां आपको कम दामों में सजावट के सामान तो मिलते ही हैं और कपड़ों की शॉपिंग के लिए भी ये मार्केट बहुत अच्छी है। आपको यहां कुछ बेहतरीन कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, मिठाई, उपहार, आभूषण और बर्तन की कई दुकानें मिल जाएंगी, जो दिवाली के समय आपको काफी छूट भी देती हैं। यही नहीं बर्तनों के दुकानों में भी धनतेरस के दिन भारी छूट मिलती है और खरीदारों की भीड़ लगती है।
लखनऊ का दिल हजरतगंज वैसे तो हमेशा ही रौशन रहता है, लेकिन त्योहारों के मौसम में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। हजरतगंज की मार्केट फैंसी दीये, मोमबत्तियां और सजावटी रोशनी जैसी कई चीजों के लिए कुछ ख़ास है।
आप दिवाली की तैयारी के लिए यहां ट्रेडिशनल कपड़े देख सकते हैं और ब्रांडेड कपड़ों की भी कई दुकानें हैं। यहां कई हेंडीक्राफ्ट के स्टोर भी हैं जो घरेलू सजावट का सामान बेचते हैं। दिवाली के पर्व में आप हजरतगंज में मौजूद जनपथ मार्केट पारंपरिक और आधुनिक फैशन का मिश्रण पेश करता है।
एथनिक वियर से लेकर ट्रेंडी एक्सेसरीज तक, आपको अपने फेस्टिव वॉर्डरोब को बढ़ाने के लिए यहां कई विकल्प मिलेंगे। इस मार्केट में आप स्ट्रीट शॉपिंग भी कर सकते हैं जहां कपड़ों की भी कई दुकानें हैं जिसमें टी शर्ट से फैंसी स्कर्ट तक की शुरुआत सिर्फ 150 रुपये से है। यही नहीं आपको दीये, मोमबत्ती के साथ बंधनवार तक 200 रुपए से भी कम में मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: हजरतगंज मार्केट में क्या-क्या है फेमस, जानें

लखनऊ के सबसे पुराने बाजारों में से एक, अमीनाबाद में आपको पारंपरिक कपड़ों से लेकर त्योहार की सभी आवश्यक चीजें तक सब कुछ किफायती दामों में मिल जाएगा।
इस बाजार में सुंदर रंगोली पाउडर, फूलों की माला, दीये और पारंपरिक मिठाइयां भी कम दामों में मिलती हैं। बाजार की रौनक यहां की अर्टिफिशयल ज्वेलरी से और ज्यादा बढ़ जाती है और आप यहां की गड़बड़ झाला मार्केट में दिवाली की धूम अलग ही नजर आती है। यहां आप सस्ते एथनिक वियर भी खरीद सकते हैं।
अगर आप भी इस बार दिवाली पर लखनऊ में शॉपिंग का मन बना रहे हैं तो ये मार्केट आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।