
आज की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई खुशी और शांति पाने की तलाश में लगा हुआ है। हम सुख-सुविधाओं के पीछे भागते हैं, लेकिन मन की बेचैनी कम होने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में, भगवद गीता के शाश्वत ज्ञान से बेहतर मार्गदर्शक कोई नहीं हो सकता है। ये ग्रंथ केवल धर्म की किताब नहीं है, बल्कि ये हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। महाभारत के युद्धभूमि में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिए हैं, वे सिर्फ युद्ध के मैदान के लिए नहीं, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन के लिए भी उतने ही जरूरी हैं।
ये हमें कर्म, भय, मोह और असफलता से निपटने का सही तरीका बताते हैं। गीता में बताए गए कुछ ऐसे महामंत्र हैं, जिन्हें अपना लेने से जीवन की हर उलझन दूर हो सकती है और आप एक सुखमय और संतुष्ट जीवन जी सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में भगवद गीता के ऐसे ही 5 अनमोल सूत्र बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए खुशियों की चाबी साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं-
-1761206215652.jpg)
गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।' इसका मतलब है कि इंसान को सिर्फ अपने कर्म करने का अधिकार है, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। जब हम परिणाम की जगह काम पर ध्यान देते हैं, तो मन शांत रहता है और चिंता दूर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: खुश और संतुष्ट रहना है तो योग के साथ करें ये चार काम
गीता का ये मंत्र 'उद्धरेदात्मनात्मानं नात्मानमवसादयेत्' हमें बताता है कि खुशी और दुख का असली कारण बाहरी दुनिया नहीं, बल्कि हमारा मन ही है। इंसान को अपने मन की मदद से खुद का उद्धार करना चाहिए, न कि खुद को नीचा दिखाना चाहिए। अपने मन को नियंत्रित करना ही सफलता और शांति की कुंजी है। अगर मन आपके कंट्रोल में है, तो ये आपका सबसे बड़ा मित्र है। अगर नहीं है तो ये सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है, जो आपको चिंता और भय से भर देता है।
अगर हम इस नजरिए से जिंदगी को जीते हैं तो अतीत के पछतावे और भविष्य की चिंता से मुक्त हो सकते हैं। गीता में साफ लिखा गया है- क्यों व्यर्थ चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सकता है? आत्मा न पैदा होती है और न मरती है। अध्याय 2 से लिया गया ये भाव हमें सीख देता है कि जीवन में जो भी घटनाएं होती हैं, वे किसी न किसी कारण से होती हैं और ये हमारे भले के लिए ही होती हैं। अतीत के अनुभवों को स्वीकार करें और उनसे सीख लेकर आगे बढ़ें। ये समझ आपको शांत रहने में मदद करती है।
-1761206225122.jpg)
जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। गीता का ये मंत्र 'समत्वं योग उच्यते' हमें बताता है कि हर परिस्थिति में एक समान रहना ही हमारी सबसे बड़ी जीत है। जब हम जीत में ज्यादा खुश और हार में ज्यादा दुखी नहीं होते, तो मन हमेशा हल्का और खुश रहता है।
जीवन में सही रास्ता (धर्म) चुनना बहुत जरूरी है। जब हम ऐसे काम करते हैं जो हमारे मन को शांत और हमारी अच्छी सोच से मेल खाते हैं, तो दिल में खुशी अपने आप आ जाती है।
इसे भी पढ़ें: घर में होने वाले झगड़ों को इन टिप्स से करें कम
अगर आपने भी अपने जीवन में गीता के इन महामंत्रों को अपना लिया, तो आपकी जिंदगी आसान हाे सकती है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generared
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।