दिनभर सुनते हैं गाने, तो मात्र 3000 रुपये के ये वायरलेस हेडफोन खुद को गिफ्ट करना न भूलें

आपके किसी दोस्त को गाने का सुनने का बहुत शौक है, तो उन्हें बास्ट वायरलेस हेडफोन्स गिफ्ट कीजिए। सिर्फ 3000 रुपये के अंदर आने वाले ये हेडफोन्स आप खुद के लिए भी खरीद सकते हैं। 

 
best wireless headphones under  rupees

आपके कानों में भी अक्सर ईयरफोन या हेडफोन्स लगे रहते हैं? आपका भी कोई काम बिना गाने सुने नहीं होता? इस लिस्ट में सिर्फ आप नहीं, बल्कि खई सारे लोग शामिल होंगे। ऐसे लोगों के लिए हेडफोन एक महत्वपूर्ण गैजेट है। अलग-अलग हेडफोन में अलग साउंड आउटपुट और ड्यूरेबिलिटी होती है।

वहीं, बाजार में कई ब्रांड उपलब्ध होने के कारण, कस्टमर्स के लिए किसी एक ब्रांड का विकल्प चुनना मुश्किल हो सकता है। कुछ लोग हेडफोन सिर्फ इसलिए नहीं खरीद पाते हैं कि वे महंगे होते हैं। आपको बता दें कि अच्छे हेडफोन का महंगा होना जरूरी नहीं है। बस उन्हें खरीदते वक्त इतना ध्यान दें कि उन्हें कानों पर लगाने के बाद आपको आराम भी मिले और गुणवत्ता भी।

इस आर्टिकल में चलिए आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन विकल्प बताएं जिन्हें आप गिफ्ट भी कर सकते हैं और खुद के लिए भी खरीद सकते हैं, वह भी मात्र 3000 रुपये में।

क्रॉसबीट रोर (Crossbeat Roar)

crossbeat roar headphones under rs

इसे 2023 का बास्ट हेडफोन कहें तो गलत नहीं होगा। मैंने पिछले महीने से इसे इस्तेमाल करना शुरू किया है और इसका एक्सपीरियंस अच्छा रहा।

मात्र 3000 रुपये में अगर आप ऐसा हेडफोन देख रहे हैं, जो एक्टिव नॉइज कैंसलिंग फ़ीचर के साथ आता हो, तो इसे चुन सकते हैं।

इसके लुक की बात करें तो मैट ब्लैक फिनिश के साथ यह हेडफोन आता है। ईयरकप्स के साथ-साथ हेडबैंड्स में भी अच्छी कुशनिंग है, जो लंबे समय तक आपके कानों और सिर को आराम पहुंचाएगी।

इसमें मीडिया कंट्रोल वाले बटन्स आपकी बहुत मदद करते हैं, जिनकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप पावर बटन को 3 बार प्रेस करते हैं, तो वॉइस असिस्टेंट को एनेबल कर सकते हैं। इसकी अन्य एक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटेथ 5.3 मिलता है, जिसे आप IOS और Android दोनों डिवाइस के साथ अटैच कर सकते हैं।

यह वायरलेस हेसफोन है, लेकिन अगर आप इसे 3.5 mm जैक के साथ अटैच करके आप इसे वायर्ड बना सकते हैं। जहां तक इसकी बैटरी लाइफ की बात है, तो क्रॉसबीट क्लेम करता है कि इसमें आपको 70 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। मैं पर्सनल एक्सपीरियंस बताऊं तो मैं इसे पिछले 5-6 दिनों से दिन में 3-4 घंटे लगातार यूज कर रही हूं और इसमें अभी 47 प्रतिशत बैटरी है।

ROAR के 40 मिमी नियोडिमियम साउंड ड्राइवर्स एक अच्छा बास एक्सपीरियंस देते है। अगर आप हैवी बास वाले गाने सुनना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इसका साउंड स्टेज परफेक्ट है और आप गाने सुनते हुए भी कई सारे इंस्ट्रुमेंट्स को बारीकी से समझ सकते हैं। यह एक ऐसा हेडफोन है जिसमें आपको हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलता है। इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन आपकी बातचीत को आसान बनाते हैं। ओवरऑल 3000 रुपये के अंदर आने वाले हेडफोन के विकल्प में यह बास्ट है।

इसे भी पढ़ें: शादी में गिफ्ट करने के लिए ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट

फिलिप्स ऑडियो TAH4205XTBK/00

philips headphones under rs

Philips के हेडफोन को हमेशा सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले हेडफोन्स में से एक माना जाता है क्योंकि उनकी क्रिस्टल-क्लीयर साउंड और एक्सटेंडेड ड्यूरेबिलिटी होती है। यह हेडफोन अपने वायरलेस नेचर, ब्लूटूथ 5.0 और फास्ट चार्जिंग सुविधा के कारण 3000 रुपये के अंदर आने वाले बास्ट हेडफोन की लिस्ट में आता है।

इन्हें लगाना काफी आसान है और यह सहज लगते हैं। इन्हें आप आराम से सिर और कानों के आसपास एडजस्ट कर सकते हैं। इनके ईयरकप्स भी काफी सॉफ्ट हैं और बहुत देर पहनने के बाद भी आपके कानों में दर्द नहीं होता है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का फीचर नहीं है, जो इसकी एक बड़ी कमी है। इसकी बैटरी बैकअप की जहां तक बात है यह आपको 29 घंटे बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। इसे आप दौड़ने, साइकिल चलाने और जिम के दौरान भी यूज़ कर सकते हैं, इसी तरह के शानदार डिजाइन में इसे बनाया गया है।

ये ऑन-ईयर हेडफोन शक्तिशाली 32 मिमी नियोडिमियम अकॉस्टिक ड्राइवर के साथ आते हैं जो आपको क्रिस्प साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। इसके साथ ही आपको एक रिच बास भी मिलता है और अगर आप बास ज्यादा चाहते हैं, तो ईयर कप्स में दियाबास बूस्ट बटन दबाकर और अच्छा एक्सपीरियंस ले सकते हैं (हेडफोन जैक कैसे ठीक करें)।

JBL Tune 510BT

jbl headphones under rs

जेबीएल बास-हैवी हेडफोन बनाने के लिए फेमस है और इसी में जेबीएल ट्यून 510BT बास हेड्स के लिए एक और अच्छा विकल्प है। इस वायरलेस हेडसेट में जेबीएल की सिग्नेचर साउंड, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट, वन बिल्ट-इन माइक्रोफोन और वॉयस असिस्टेंट इंटीग्रेशन सभी मात्र 3000 रुपये में शामिल है। यह कॉम्पैक्ट और फोल्ड करने योग्य है, जब आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो बैकपैक या डेस्क में इसे आसानी से स्टोर करना आसान हो जाता है।

मुझे लगता है कि हेडसेट थोड़े से असुविधाजनक है, क्योंकि ईयर-कप्स कानों के आसपास होने की बजाय कानों पर टिके रहते हैं। अगर आप चश्मा पहनते हैं तो यह आपको असहज लग सकता है। जेबीएल हेडफोन की के दाहिने कान के कप पर कंट्रोल बटन्स हैं। हेडसेट में सिरी या Google जैसे वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी है, इसलिए आपको हर बार अपना पोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है।

जेबीएल ट्यून 510BT ब्लूटूथ 5.0 का उपयोग करके कनेक्ट होता है। यह एसबीसी और एएसी ऑडियो कोडेक्स का समर्थन करता है, इसलिए यह हेडसेट एंड्रॉइड या आईओएस के साथ आराम से कनैक्ट किया जा सकता है। जेबीएल क्लेम करता है कि यह 40 घंटे बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिसमें 5 मिनट चार्जिंग से ही यह आपको एक्स्ट्रा 2 घंटे की बैटरी दे सकता है।

इसे भी पढ़ें:हेडफोन का करती हैं इस्तेमाल, तो इन 5 सेफ्टी टिप्स को ना करें नजरअंदाज

इन परफेक्ट हेडसेट्स में से आप भी अपने लिए बेस्ट हेडफोन चुन सकते हैं। आपने अगर इनमें से किसी हेडफोन को हाल ही में खरीदा है, तो अपने एक्सपीरियंस भी हमारे साथ शेयर जरूर करें।

अगर आपको यह गैजेट रिव्यू पंसद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। अगर आप ऐसे ही रिव्यूज पढ़ना चाहते हैं, तो विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP