शादी को लेकर लगभग घर में लगभग एक ही चर्चा रहती है कि शादी की शॉपिंग किस जगह से करें और किस जगह से नहीं करें। कई लोग तो शादी की शॉपिंग के लिए एक शहर से दूसरे शहर में चले जाते हैं। कई लोग दूसरे शहर में जाने के बाद अच्छे से शॉपिंग भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप नागपुर में या उसके आसपास रहते हैं तो फिर आपको किसी अन्य शहर में शादी की शॉपिंग करने जाने की ज़रूरत नहीं है।
जी हां, क्योंकि इस लेख में हम आपको नागपुर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बहुत कम कीमत में आप अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। (Cheapest Market In Nagpur)आइए इन जगहों और मार्केट के बारे में जानते हैं।
सीताबर्डी मार्केट (Sitabuldi Market)
सीताबर्डी मार्केट/ सीताबर्डी रोड नागपुर शहर के सबसे बड़े और सबसे प्राचीन मार्केट में से एक है। सीताबर्डी मार्केट पूरे नागपुर में फ़ैशनेबल कपड़ों के साथ लेटेस्ट ड्रेस, ज्वेलरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए भी फेमस हैं। कहा जाता है यह मार्केट सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइलिश फुटवियर के लिए बहुत फेमस है। ऐसे में अगर आप शादी के लिए कपड़ा, ज्वेलरी आदि सामान कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको इस मार्केट में ज़रूर पहुंचना चाहिए।
पत्ता- सीताबर्डी मार्केट मेन रोड, नागपुर, महाराष्ट्र-440012
इसे भी पढ़ें: सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें
सराफा बाजार (Sarafa Bazar)
नागपुर में मौजूद सराफा बाजार शादी की शॉपिंग करने के लिए एक प्रमुख स्थान है। इस मार्केट से आप ज्वेलरी खरीदने के साथ-साथ शादी के लिए कपड़े भी खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि यह मार्केट कांजीवरम, जयपुरी साड़ी, जामदानी साड़ी और सिल्क साड़ी के साथ बनारसी साड़ी के लिए भी फेमस हैं। यहां आप डिजाइनर लहंगा के साथ शेरवानी भी बहुत कम कीमत से खरीद सकते हैं। यह मार्केट कोल्हापुरी चप्पल के लिए भी फेमस है। (इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता सामान)
Recommended Video
पत्ता-न्यू इतवारी रोड, नागपुर, महाराष्ट्र-440002
गांधी बाग मार्केट (Gandhibagh)
नागपुर में मौजूद गांधी बाग मार्केट एक फेमस बाजार है। अगर शादी के लिए आपको थोक में कपड़ा खरीदना है तो फिर आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि थोक में कपड़े यहां सस्ते दाम पर मिलते हैं। ऐसे में अगर आपको शादी के लिए थोक में साड़ी लेना है तो फिर आप बहुत कम बजट में ले सकते हैं। (Wedding Shopping Places In Nagpur)इस मार्केट में आप दुल्हन के लिए लहंगा लेने के साथ-साथ दूल्हा के लिए शेरवानी भी ले सकते हैं। यहां लेदर की चीजें भी बहुत कम कीमत में मिलती हैं। (गुड़गांव के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर)
पत्ता-सालासर प्लाजा, गांधी बाग के सामने, महाराष्ट्र-440002
इसे भी पढ़ें: चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
इन जगहों पर भी शॉपिंग के लिए पहुंचें
अगर आप शादी की शॉपिंग करने के लिए नागपुर में अन्य जगह भी जा सकते हैं। जी हां, नागपुर शहर में मौजूद सेंट्रल मॉल, मिलेनियम मॉल, एम्प्रेस सिटी मॉल के अलावा नागपुर में मौजूद सदर बाज़ार में भी आप शादी की शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। (Famous Market In Nagpur) इन जगहों पर हल्दी समारोह के लिए अलग, मेहंदी के लिए अलग और शादी के लिए अलग ड्रेस की खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@hz,ngzone.com,sutterstocks)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।