नींबू का पौधा एक किफायती और हेल्दी पौधा होता है। इसे ठंडी जगह पर रखने से पौधा ताजा बना रहता है, लेकिन इसके लिए भी उचित देखभाल की आवश्यकता होती है। इन टिप्स का पालन करके, आप अपने नींबू के पौधे की अच्छी देखभाल कर सकते हैं और उससे अच्छी उपज हासिल कर सकते हैं। यहां कुछ टिप्स हैं जो आपको नींबू के पौधे की अच्छी देखभाल करने में मदद करेंगे:
गमले में नींबू का पौधा लगाने के लिए कुछ टिप्स
मिट्टी
- नींबू के पौधे को अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है।
- आप बाजार से तैयार मिट्टी भी खरीद सकते हैं या घर पर भी मिट्टी तैयार कर सकते हैं।
- घर पर मिट्टी तैयार करने के लिए, आप समान मात्रा में रेत, मिट्टी और खाद मिला सकते हैं।

गमला
- नींबू के पौधे के लिए गमला कम से कम 12 इंच व्यास और 12 इंच गहरा होना चाहिए।
- गमले में जल निकासी के लिए छेद होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: नींबू के पौधे पर आ सकते हैं ढेरों फल, बस करें ये काम
पानी
- नींबू के पौधे को नियमित तौर पर पानी देना चाहिए, लेकिन मिट्टी को गीला नहीं रखना चाहिए।
- गर्मी के मौसम में, आपको हर दिन पौधे को पानी देना होगा।
- सर्दियों के मौसम में, आपको कम पानी देना होगा।

खाद
- नींबू के पौधे को नियमित तौर पर खाद देना चाहिए।
- आप बाजार से तैयार खाद खरीद सकते हैं या घर पर भी खाद तैयार कर सकते हैं।
- घर पर खाद तैयार करने के लिए, आप गोबर, खाद और नीम की खली मिला सकते हैं।
- अप्रैल से मई में, जस्ते की कमी को रोकने के लिए, तीन किलो जिंक सल्फेट और 1.5 किलो बुझा चूना 500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
- नींबू के पौधे को नियमित तौर पर पोषण देना महत्वपूर्ण है। इसके लिए, अच्छे किस्म के खाद का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें: इस आसान रेसिपी से बनाएं खट्टा-मीठा नींबू का अचार वो भी बिना तेल के
धूप
- नींबू के पौधे को धूप में रखना चाहिए।
- पौधे को कम से कम 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए।
- नींबू के पौधे को अधिक से ज्यादा सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है।
- इसे धूप में रखें, जहां सूर्य की किरणें सही ढंग से पहुंच सकती हैं।

छंटाई
- नींबू के पौधे की नियमित तौर पर छंटाई करनी चाहिए।
- आपको मरे और सूखी नींबू के पौधे की शाखाओं को हटा देना चाहिए।
- नींबू के पौधे को समय-समय पर प्रूनिंग करें, ताकि यह सही ढंग से विकसित हो सके और अधिक फल उत्पन्न कर सके।
कीट और रोग
- नींबू के पौधे को कीटों और रोगों से बचाने के लिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
- अगर आपको कोई कीट या रोग दिखाई दे, तो आपको तुरंत उपचार करना चाहिए।
- प्रति लीटर पानी में 3 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड मिलाकर छिड़काव करें।
- इसके अलावा, प्रति लीटर पानी में 2 ग्राम मैंकोज़ेब मिलाकर छिड़काव करें।
सिट्रस डिक्लाइन रोग से ग्रसित पौधे को बचाने के लिए, 25 किलोग्राम खूब सड़ा हुआ गोबर का खाद या वर्मी कंपोस्ट के साथ 4.5 किलो नीम की खली, 200 ग्राम ट्राइकोडर्मा पाउडर मिलाकर नींबू के प्रति पौधे के हिसाब से पेट में रिंग बनाकर डालें।
इन टिप्स की मदद से आप गमले में नींबू के पौधे की अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों