अहमदाबाद में मौजूद एक दोस्त से संवाद-'बहुत दिनों बाद फ़ोन किए हो दोस्त? हां, तुम्हारी याद आ गई, इसलिए फ़ोन कर लिए। वैसे सुनने में आया है कि तुम्हारी शादी की तारीख तय हो गई है? हां हो गई है। मुबारक हो दोस्त। धन्यवाद दोस्त! पर, एक मुसीबत है यार। समझ नहीं आ रहा है कि शादी की शॉपिंग कहां से करें और कहां से नहीं करें'।
अरे! 'घबड़ाने की ज़रूरत नहीं है। अहमदाबाद में ही ऐसी कई जगहें हैं जहां से बहुत कम कीमत में अच्छी खरीदारी कर सकते हो'। जी हां, अगर आप भी अहमदाबाद में शादी के लिए शॉपिंग की जगहें तलाश कर रही हैं तो फिर आपको इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपको अहमदाबाद में शॉपिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
अहमदाबाद में मौजूद सिंधी मार्केट फेमस बाज़ार में से एक है। यह मार्केट साड़ी, कपड़े और ट्रेडिशनल चीजों के लिए एक और लोकप्रिय शॉपिंग बाज़ार है। यहां ऐसी कई दुकान है जहां से आप बहुत कम कीमत में शादी के लिए शॉपिंग कर सकती हैं। दुल्हन के लिए डिजाईनर लहंगा और दूल्हा के लिए शेरवानी भी आप कम कीमत में खरीद सकती हैं। कहा जाता है कि यह मार्केट सूरत की साड़ियों के लिए प्रसिद्ध हैं।
पत्ता-151/2, प्रेम दरवाजा रोड, दरियापुर, अहमदाबाद- 380002
इसे भी पढ़ें:ये हैं मुंबई के फेमस स्ट्रीट मार्केट, कपड़े ही नहीं जूते-चप्पल भी मिलते हैं बहुत सस्ते
अगर आप दुल्हन के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं तो आपको बता दें कि ढाल गारवाड़ इसके लिए बेस्ट स्थान है। जी हां, कहा जाता है कि यह बाज़ार डिजाईनर आभूषण के साथ-साथ प्राचीन अंदाज में तैयार आभूषण के लिए भी फेमस है। ढाल गारवाड़ मार्केट बांधेज और सिल्क पटोला साड़ियों जैसे पारंपरिक कपड़ों के लिए भी लोकप्रिय है।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट) एथिनिक इंडियन साड़ी, पारंपरिक कुर्ता इत्यादि जैसे पारंपरिक कपड़े भी आप यहां से खरीद सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
पत्ता-ओल्ड सिटी, रायखड, अहमदाबाद- 380001
अहमदाबाद में मौजूद रानी नो हाजिरो मार्केट महिलाओं के कपड़ों के लिए एक लोकप्रिय बाज़ार है। यहां से आप शादी के लिए डिजाइनर साड़ी, जामदानी साड़ी, सिल्क साड़ी, संबलपुरी साड़ी, हैंडलूम जयपुरी साड़ी के साथ-साथ कांजीवरम और बनारसी साड़ी की भी बहुत कम कीमत में खरीदारी कर सकती हैं। दुल्हन के लिए लहंगा भी आप बहुत कम कीमत में यहां से खरीदारी कर सकती हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है।
इसे भी पढ़ें:चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
पत्ता-मानेक चौक रोड, पुराना शहर, खड़िया, अहमदाबाद-380001
यह मार्केट काफी फेमस है, क्योंकि यहां कई बड़े शॉपिंग सेंटर और शॉपिंग मॉल्स हैं। यहां पर आप ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर पारंपरिक ड्रेस की खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकती हैं। कपड़ों की खरीदारी करने के अलावा घर के लिए आप हैण्डीक्राफट की भी खरीदारी कर सकती हैं। इसके अलवा फुटवियर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भी आप खरीदारी कर सकती हैं।
चिमनलाल गिरधरलाल मार्ग, अहमदाबाद-380006
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@weddingwire,dsource.in)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।