Ghar Me Parwal Kaise Ugaye: घर में परवल उगाना थोड़ा चैलेंजिंग होता है, क्योंकि कई बार पौधे तो लोग लगा देते हैं, लेकिन इसकी अच्छी ग्रोथ नहीं हो पाती है और न ही बेल में परवल निकल पाते हैं। जाहिर सी बात है कि गार्डनिंग के शौकीन लोग परवल की बेल को भी हरा-भरा और फलों से लदा देखने चाहते हैं। हालांकि, सही पोषण न मिलने की वजह से भी बेल उतनी फलदायी नहीं हो पाती, जितनी होनी चाहिए।
कई बार लोग जल्दबाजी में महंगे रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं, जो कि कभी-कभी नुकसानदायक भी होता है। हां पर, आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको ऐसे खाद के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप खुद ही बना सकती हैं। खास बात यह है कि इसकी सामग्री आपकी रसोई और घर में बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी।
परवल की बेल को फिर से आप हरा-भरा बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि किन जादुई चीजों को और कैसे आप अपने परवल की बेल की जड़ों के पास डाल सकती हैं, ताकि वह ढेरों परवल से लद जाए।
परवल की बेल को अच्छी पैदावार देने के लिए सही पोषण की आवश्यकता होती है, खासकर फूलों और फलों के विकास के लिए पोटेशियम और फास्फोरस जैसे तत्वों की। आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जो इन पोषक तत्वों से भरपूर हैं और इन्हें आप मुफ्त में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप केले के छिलके, अंडे के छिलके, चाय पत्ती, प्याज के छिलके आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इससे पहले सही तरीका जान लेना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: लौकी से भर जाएगी पूरी बेल...अगर जड़ में डाल दिया यह 1 सफेद घोल
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- परवल का भरवां पसंद है तो गार्डन में ऐसे लगाएं उसका पौधा
इसे भी पढ़ें- परवल के छिलके फेंके नहीं, करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।