Ghar Me Parwal Kaise Ugaye: बिना खर्च किए बेल से गुच्छे भर निकलेंगे परवल, अगर जड़ के पास डालेंगी घर में मौजूद इन चीजों से बनी खाद

Ghar Me Parwal Kaise Ugaye: परवल के पौधे और फल की पैदावर आप इस आर्टिकल में बताए गए आसान और प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
image

Ghar Me Parwal Kaise Ugaye: घर में परवल उगाना थोड़ा चैलेंजिंग होता है, क्योंकि कई बार पौधे तो लोग लगा देते हैं, लेकिन इसकी अच्छी ग्रोथ नहीं हो पाती है और न ही बेल में परवल निकल पाते हैं। जाहिर सी बात है कि गार्डनिंग के शौकीन लोग परवल की बेल को भी हरा-भरा और फलों से लदा देखने चाहते हैं। हालांकि, सही पोषण न मिलने की वजह से भी बेल उतनी फलदायी नहीं हो पाती, जितनी होनी चाहिए।

कई बार लोग जल्दबाजी में महंगे रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं, जो कि कभी-कभी नुकसानदायक भी होता है। हां पर, आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको ऐसे खाद के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप खुद ही बना सकती हैं। खास बात यह है कि इसकी सामग्री आपकी रसोई और घर में बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी।

परवल की बेल को फिर से आप हरा-भरा बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि किन जादुई चीजों को और कैसे आप अपने परवल की बेल की जड़ों के पास डाल सकती हैं, ताकि वह ढेरों परवल से लद जाए।

बिना खर्च किए परवल की पैदावर कैसे बढ़ाएं?

HOmemade fertilizer for parwal

परवल की बेल को अच्छी पैदावार देने के लिए सही पोषण की आवश्यकता होती है, खासकर फूलों और फलों के विकास के लिए पोटेशियम और फास्फोरस जैसे तत्वों की। आपकी रसोई में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जो इन पोषक तत्वों से भरपूर हैं और इन्हें आप मुफ्त में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप केले के छिलके, अंडे के छिलके, चाय पत्ती, प्याज के छिलके आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इससे पहले सही तरीका जान लेना बेहद जरूरी है।

इन चीजों से खाद बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • केले के छिलके
  • अंडे के छिलके
  • चाय पत्ती
  • प्याज के छिलके
  • एक ढक्कन वाला बर्तन
  • 1-2 लीटर पानी

परवल के पौधे के लिए खाद बनाने की विधि (How to Prepare Homemade Fertilizer For Parwal)

how to grow pointed gourd at home

  • एक बर्तन में सभी सामग्री जैसे- कटे केले के छिलके, अंडे के छिलके, चाय पत्ती, प्याज के छिलके डाल दें।
  • इसमें 1-2 लीटर पानी डालें।
  • बर्तन को ढक्कन से ढक दें और इसे 3-5 दिनों के लिए किसी ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें।
  • हर दिन एक बार इसे लकड़ी की छड़ी से हिलाते रहें।
  • 3 से 5 दिनों के बाद आपको इस मिश्रण को छान लेना है, इससे जो तरल निकलेगा, वही आपकी पोषक तत्वों से भरपूर खाद होगा। बचे हुए ठोस पदार्थ को आप कंपोस्ट बिन में डाल सकती हैं।

होममेड खाद का कैसे करें परवल के पौधे में इस्तेमाल?

HOmemade fertilizer for parwal

  • इस तैयार तरल खाद को सीधे परवल की बेल की जड़ों के पास डालें।
  • बेल के आकार के आधार पर, लगभग 1 कप से 2 कप लिक्विड खाद डालें।
  • यह प्रक्रिया हर 15-20 दिन में एक बार दोहराई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-परवल के छिलके फेंके नहीं, करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP