आपका जन्म बुधवार के दिन हुआ है तो ये रंग ला सकते हैं गुड लक

अगर आपका जन्म बुधवार के दिन हुआ है तो आपको रंगों का इस्तेमाल करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

wednesday born colours for good luck

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई बातें हैं जिनका असर आपके जीवन पर जरूर पड़ता है। ऐसी ही बातों में से एक है आपका कुछ विशेष रंगों का इस्तेमाल करना। वास्तव में यदि आप रंगों का इस्तेमाल अपनी राशि या अपने शुभ दिन के अनुसार करते हैं तो ये आपके जीवन में रंग भरने का काम कर सकते हैं।

पिछले कुछ दिनों से हम आपके जीवन में रंगों के सही इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपके जन्म के दिन के अनुसार रंगों का चुनाव करने की सलाह दी जा रही है। उसी क्रम में आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें की अगर आप उनमें से एक हैं जिनका जन्म बुधवार के दिन हुआ है तो आपको किन रंगों का चुनाव करना चाहिए और किन रंगों से बचना चाहिए।

कैसे होते हैं बुधवार के दिन जन्म लेने वाले

जिन जातकों का जन्म बुधवार के दिन हुआ है उन पर बुध ग्रह की कृपा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है। जब कोई इस दिन जन्म लेता है तब उस पर बुध से एक नई आभा मिलती है।

बुध ग्रह स्मरण शक्ति, संचार और प्रबंधन कौशल प्रदान करने वाला ग्रह है। इसलिए इस दिन जन्म लेने वाले बुद्धिमान भो होते हैं। इस दिन के लिए सबसे शुभ रंग हरा माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जन्म लेने वाले यदि हरे रंग का इस्तेमाल करते हैं तो उनके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। आइए यहां विस्तार से जानें बुध को जन्में लोगों के शुभ रंगों के बारे में।

हरा रंग है शुभ

lucky colours for wednesday born'

अगर आपका जन्म बुधवार (बुधवार के उपाय) के दिन हुआ है तो हरा रंग आपके जीवन में सौहार्द्र ला सकता है। आपका सबसे शुभ अंक 5 है। आप यदि किसी भी शुभ काम में हरे रंग के कपड़े पहनेंगी तो यह आपके जीवन में सौभाग्य ला सकता है।

ये रंग आपके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए भी जरूरी माना जाता है। अगर आप बुधवार के दिन हरी चीजों का दान करेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें: आपका जन्म सोमवार के दिन हुआ है तो ये रंग बदल सकते हैं आपकी किस्मत

नीले रंग का करें इस्तेमाल

colours for wednesday

अगर आप ज्योतिष की मानें तो हरे रंग से मिलते जुलते रंग नीले का इस्तेमाल भी आपके जीवन के लिए कई तरह के लाभ प्रदान कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप खासतौर पर नीले के फिरोजी और आसमानी रंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये सफलता दिलाने में मदद करता है।

किसी भी अवसर पर इन रंगों का इस्तेमाल आपके जीवन को सकारात्मक संकेत दे सकता है। खासतौर पर नयी नौकरी के पहले दिन आप नीले के किसी भी शेड के कपड़े पहनें तो आपको कभी भी उस नौकरी में समस्याएं नहीं होंगी।

इसे जरूर पढ़ें: आपका जन्म मंगलवार के दिन हुआ है तो भूलकर भी न करें इन रंगों का इस्तेमाल

सफ़ेद रंग है आपके लिए शुभ

white colour lucky for wedneday born

सफ़ेद रंग को हमेशा से ही शांति का प्रतीक माना जाता है। अगर आप सफ़ेद रंग का इस्तेमाल जीवन में करते हैं तो ये आपके लिए सफलता के संकेत देता है। न सिर्फ कपड़ों बल्कि अपने घर की दीवारों और फर्नीचर के रंगों के लिए भी आप सफ़ेद का चुनाव कर सकते हैं। ये रंग आपके जीवन में शांति और रिश्तों में सामंजस्य लाने में मदद करेगा।

काले रंग का न करें इस्तेमाल

wednesday born should avoid these colours

अगर आप उनमें से हैं जो बुधवार को जन्में हैं तो कभी भी किसी शुभ स्थान पर काले रंग का इस्तेमाल न करें। ये रंग आपके जीवन में नकारात्मकता ला सकता है। वैसे आप यदि इस रंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो खासतौर पर बुधवार के दिन इसके इस्तेमाल से बचना जरूरी है। आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जो आपके करियर से संबंधित है तब भी आप इस रंग के इस्तेमाल से बचें।

लाल रंग का इस्तेमाल न करें

लाल रंग को आमतौर पर प्रेम और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है लेकिन बुधवार को जन्म लेने वाले लोगों को इस रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ये रंग आपको मुख्य रूप से शुभ अवसरों पर नहीं करना चाहिए। हालांकि आप इससे मिलते जुलते रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन गहरे लाल रंग से बचें।

अगर आप यहां बताए अनुसार ही अपने लिए सही रंगों का चुनाव करते हैं तो आपके जीवन में सौहार्द्र बना रहेगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP