herzindagi
bridal entry ideas with dupatta

Bridal Entry Ideas:फूलों की चादर से लेकर रॉयल बाइक तक, ये ब्राइडल एंट्री बना देंगी आपकी शादी को बेहद खास

<strong>Bridal Entry Unique Ideas:</strong> अपनी शादी को लेकर दुल्हन के कई सारे सपने होते हैं। ब्राइडल एंट्री को बेहद खास बनाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताएंगे जिससे आपकी ब्राइडल एंट्री यादगार बन जाएगी।
Editorial
Updated:- 2023-09-06, 15:18 IST

Bridal Entry Ideas: शादी को लेकर दूल्हा और दुल्हन के अपने सपने होते हैं। फिर चाहे वह डेकोरेशन हो या फिर ड्रेस, सभी चीजों को लेकर दुल्हा और दुल्हन अपनी राय देना पसंद करते हैं। आजकल शादियों में बेहद खास तरह से ब्राइडल एंट्री होती है। अगर आपके घर में किसी की शादी है या फिर आप खुद शादी करने वाली हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किन-किन तरह से ब्राइडल एंट्री कर सकती हैं और शादी को यादगार बना सकती हैं।

1)अपने पेट्स के साथ करें ब्राइडल एंट्री

best bridal entry ideas

ब्राइडल एंट्री को खास और यूनिक बनाने के लिए आप अपने पेट्स के साथ शादी में एंट्री कर सकती हैं। ज्यादातर घरों में लोग बिल्ली या फिर डॉग को पालते हैं। अगर आपके घर में भी कोई डॉग या बिल्ली है तो आप उन्हें ड्रेसअप करवाकर उनके साथ ही ब्राइडल एंट्री कर सकती हैं। अगर आप अपने पेट्स को बहुत पसंद करती हैं तो यह पल आपके बेहद खास बन जाएगा।

2)कार या बाइक से करें ब्राइडल एंट्री

bridal entry ideas

अगर आप कार या फिर बाइक से ब्राइडल एंट्री करती हैं तो इससे आपके कूल ब्राइड का लुक भी नजर आएगा। आप स्नीकर्स पहनकर बाइक से अपनी दोस्तों के साथ ब्राइडल एंट्री कर सकती हैं। ऐसी एंट्री आपके और आपके दोस्तों के लिए यादगार बन जाएगी और आप शादी की नर्वसनेस को भी इस एंट्री से कम कर पाएंगी।

 इसे भी पढ़ें:शादी की तैयारियों में बचाए जा सकते हैं लाखों रुपये, जान लीजिए काम के हैक्स

3)डांस के साथ करें ब्राइडल एंट्री

आजकल डांस करते हुए कई ब्राइड्स अपनी शादी में एंट्री लेती हैं। अगर आप अकेला डांस करना चाहती हैं तो आप दूल्हे के साथ कोई रोमांटिक परफार्मेंस प्लान कर सकती हैं और अपनी ब्राइडल एंट्री को खास बना सकती हैं। इसे यादगार और खास बनाने के लिए ऐसे गानों को चुनें जो आप दोनों का फेवरेट हो। इसके अलावा आप अपने पीछे दोस्तों को भी डांस करने के लिए कह सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें-वेडिंग के लिए बुक कर रही हैं कैटरर, तो पहले इन बातों पर करें फोकस

4)माता-पिता के साथ करें ब्राइडल एंट्री

हर लड़की के लिए उसके माता-पिता दिल के सबसे करीब होते हैं। शादी का पल पैरेंट्स के लिए बहुत खास होता है और अगर आप अपने माता-पिता के साथ ब्राइडल एंट्री करती हैं तो इससे उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा।(सजाना चाहती हैं सुहागरात का कमरा तो अपनाएं ये तरीके)

वहीं अगर आपके घर में छोटे भाई-बहन हैं तो आप उनके साथ भी एंट्री कर सकती हैं। बच्चों के हाथ में आप कुछ कार्ड भी दे सकती हैं जिसमें आपके लिए और आपके पति के लिए कुछ मैसेज लिखा हो।

इन तरीकों से आप ब्राइडल एंट्री को बहुत शानदार बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- shaadidukan, wedmegood

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।