किसी के भी जीवन में शादी एक बहुत बड़ा पड़ाव होता है। शादी करना भी अपने आप में एक इन्वेस्टमेंट माना जाता है। शादी में लाखों का खर्च होता है। थोड़ा भी चूक होने पर लाखों का नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले वेडिंग इंश्योरेंस कराया जाए। ताकि आग, चोरी आदि के नुकसान से बचा जा सकता है। वेडिंग इंश्योरेंस क्लेम करने का पूरा प्रॉसेस क्या है जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकेल।
शादी एक जीवन भर का यादगार पल होता है, लेकिन कभी-कभी अचानक ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो आपके इस खास दिन को खराब कर सकती हैं। ऐसी हालत से निपटने के लिए, शादी का बीमा होना फाइनेंनशियल सिक्योरिटी होता है।
अगर आपको याद हो, शाहिद कपूर और अमृता राव की एक फिल्म "विवाह" जो 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सूरज बड़जात्या द्वारा निर्मित की गई थी। फिल्म की कहानी एक मध्यवर्गीय परिवार की बेटी पूनम यानी अमृता राव की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। पूनम घरेलू लड़की होती है, जिसकी शादी एक अमीर व्यापारी के बेटे प्रेम यानी शाहिद कपूर से तय होती है।
इस फिल्म के आखिर में शादी के दौरान घर में आग लग जाती है, जिसमें पूनम यानी अमृता राव इंजर्ड हो जाती है। आग लगने से घर में रखे सारे सामान जल के राख हो जाते हैं। चुकि, यह एक रचित फिल्म है, ऐसे हादसे अक्सर शादी के घरों में हो सकते हैं। इसलिए, अगर आपने शादी के लिए इंशोरेंस ले रखा है, तो ये आपके लिए किसी भी हादसे या घटनाओं का सामना करने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: अगर नहीं है बच्चे की जल्दी और आपसे जब पूछा जाए, कब दे रही हो गुड न्यूज तो आप क्या जवाब देंगी?
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।