
भारतीय परंपरा में इलायची को सिर्फ स्वाद या सुगंध बढ़ाने वाला मसाला नहीं, बल्कि शुभ और ऊर्जावान वनस्पति माना गया है। इसकी मीठी सुगंध मन को शांत, स्थिर और सकारात्मक बनाती है। ज्योतिष के अनुसार, जब मन की तरंगें स्थिर और शुद्ध होती हैं, तब व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और अवसर आकर्षित होते हैं।
अगर हम आपसे कहें कि रोज केवल एक इलायची चबाना आपके जीवन में धन, अवसर और सौभाग्य की ऊर्जा को सक्रिय कर सकता है, तो यह सिर्फ मान्यता नहीं, बल्कि ज्योतिषीय रहस्य है। इलायची को शुक्र ग्रह और बुध ग्रह से जुड़ा माना गया है। शुक्र समृद्धि, भौतिक सुख और आकर्षण का कारक है, जबकि बुध बुद्धि, व्यापारिक समझ और संवाद का प्रतीक है।
इसलिए, इलायची का नियमित सेवन व्यक्ति की वाणी, निर्णय-शक्ति और वित्तीय भाग्य को मजबूत करने में मदद करता है। आइए इस बारे में एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस. कुमार से जानते हैं। वह NumroVani के संस्थापक एवं शोध-आधारित वैदिक और नाड़ी ज्योतिषाचार्य हैं। उन्होंने IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किए हैं और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। उनका कहना है कि इलायची में धन ऊर्जा को आकर्षित करने की क्षमता होती है। अगर इसे श्रद्धा और संकल्प के साथ ग्रहण किया जाए, तो यह व्यक्ति के वित्तीय क्षेत्र में शुभ लाभ देती है।
एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि धन लाने के लिए मन की ऊर्जा, सोच और ग्रहों का संतुलन भी आवश्यक होता है। इलायची चबाने से मानसिक स्पष्टता, वाणी की मिठास और व्यक्तित्व में आकर्षक ऊर्जा बढ़ती है, जो धन और अच्छे अवसरों को आकर्षित करती है। इसे कई संस्कृतियों में 'लक्ष्मी को आकृष्ट करने वाली सुगंध' कहा गया है।

इलायची विशेष रूप से बुध और शुक्र ग्रह की ऊर्जा को सक्रिय करती है। बुध निर्णय शक्ति, व्यापार, संवाद एवं बुद्धिमत्ता का और शुक्र आकर्षण, सौभाग्य और आनंद का कारक है।
जब ये दोनों ग्रह मजबूत होते हैं, तब व्यक्ति के अंदर विचारों की स्पष्टता, सच्ची वाणी, सुगमता से अवसर प्राप्ति, आकर्षक व्यक्तित्व, निर्णय लेने की क्षमता जैसी शक्तियां जागृत होती हैं। परिणामस्वरूप व्यापार, निवेश, नौकरी और सामाजिक संपर्कों में लाभ मिलता है, जो सीधे धन वृद्धि में सहायक होता है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या जीवन में दुख है? इलायची के ये 4 उपाय चमका सकते हैं किस्मत
धन पहले विचारों, फिर जीवन में आता है। इलायची चबाने से तनाव कम होता है, मूड अच्छा होता है और व्यक्ति ज्यादा फोकस और शांत महसूस करता है। इस अवस्था में लिए गए निर्णय ज्यादा सही होते हैं और यही निर्णय व्यक्ति को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाते हैं।
जब मन शांत होता है, तब सही अवसर दिखते हैं, डर कम होता है, आकर्षण बल बढ़ता है और व्यक्ति स्वाभाविक रूप से सफलता के मार्ग पर चलता है।

प्राचीन समय में व्यापारी यात्रा और व्यापार के सौदे के दौरान इलायची रखते थे। कई परंपराओं में पूजा-अर्चना और लक्ष्मी साधना में इलायची का इस्तेमाल किया जाता है। कहा जाता है, जहां सुगंध है, वहां लक्ष्मी का प्रवाह तेजी से होता है। यह व्यवसायियों और वक्ताओं के लिए एक छोटा, लेकिन असरदार उपाय माना गया है।
इसे जरूर पढ़ें: हरी इलायची के इन उपायों से आपको भी हो सकता है अचानक धन लाभ, जरूर आजमाएं
प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद या किसी जरूरी काम से पहले छोटे दाने की इलायची चबाएं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि चबाते समय मन शांत और कृतज्ञता भाव में हो।
कुछ लोग इसे अपनी तिजोरी, वॉलेट या ऑफिस डेस्क पर भी रखते हैं, ताकि ऊर्जा स्थिर रहे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।