सालाना 2.5 लाख से कम सैलरी पर ITR भरने से क्या होता है? बहुत कम लोग जानते हैं इसका असली फायदा

Benefits of Filing ITR: अगर आपकी सैलरी सालाना ढाई लाख के आसपास है, तो भी आपको आईटीआर जरूर फाइल करना चाहिए। टैक्स लिमिट से कम सैलरी होने पर भी आप आईटीआर फाइल कर सकते हैं। इसके कई फायदे हैं। आइए जानें, सालाना ढाई लाख की सैलरी पर आईटीआर फाइल करने पर क्या फायदे मिलते हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-03, 17:31 IST
Benefits of Filing ITR

Benefits of Filing ITR if Your Annual Salary is Less Than Two Lakh Fifty Thousand: देशभर में ना जाने कितने ही लोग हैं, जिनकी सालाना कमाई 7 लाख से कम है। साथ ही ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिनकी सैलरी से पीएफ भी नहीं कटता। ऐसे में बहुत से लोगों को ये कंफ्यूजन रहता है कि क्या उन्हें आईटीआर फाइल करना चाहिए? आईटीआर भरना सभी के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। चाहे किसी की सैलरी 7 लाख से कम भी क्यों ना हो? नई टैक्स व्यवस्था के तहत सालाना 7 लाख रुपये तक की सैलरी पर टैक्स से छूट मिलती है।

जिन लोगों की सैलरी से टीडीएस कटता है, उन्हें अपने टीडीएस को क्लेम करने के लिए ITR फाइल करना ही होता है। इसके बिना रिफंड नहीं मिलता। वहीं, बहुत से लोगों को लगता है कि जिनकी सैलरी टैक्स लिमिट से कम है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की कोई जरूरत नहीं होती। ऐसा नहीं है। अगर आपकी सैलरी ढाई लाख भी है, तो भी आपको आईटीआर भरने से कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें, ढाई लाख की सैलरी पर आईटीआर भरने पर क्या फायदे होते हैं?

फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत होता है

आईटीआर केवल टैक्स भरने तक की सीमित नहीं होता, बल्कि इससे आपका फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत होता है। इसे फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत करने वाला एक डॉक्यूमेंट माना जाता है। इनकम 2.5 लाख सालाना से कम होने पर भी आईटीआर फाइल करने पर फ्यूचर में कई तरह की सहूलियत मिलती है।

सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है

अगर आप ढाई लाख से कम सालाना सैलरी कमाते हैं, तब भी अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं, तो आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। यह एक दस्तावेज के तौर पर काम करेगा, जिससे पता चलेगा कि आपकी इनकम कम है।

वीजा अप्लाई करने में होगी मदद

Will help in applying for visa

अगर आप वीजा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको आईटीआर की कॉपी साथ में लगाने पर काफी फायदा हो सकता है।

लोन लेने में मिलती है मदद

अगर आपकी सैलरी कम भी है, लेकिन आप समय पर आईटीआर फाइल करते हैं, तो इससे आपको लोन लेने में काफी मदद मिल सकती है। इससे आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन करते हैं। यह प्रोसेसिंग डॉक्युमेंट की तरह काम करता है।

आईटीआर फाइल करने के अन्य फायदे

Other benefits of filing ITR

  • आईटीआर भरने से आपकी इनकम का रिकॉर्ड सरकारी सिस्टम में दर्ज रहता है। इससे आपको आगे फाइनेंशियल स्कीम में इनवेस्ट करने के लिए एक भरोसेमंद कंज्यूमर के तौर पर देखा जाता है।
  • अगर आपका कहीं टीडीएस कटा है, तो आईटीआर फाइल करके आप उसके रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।

यह भी देखें- इनकम टैक्स से बचने के लिए कहीं आप भी तो नहीं अपना रही हैं ये 5 गलत तरीके? आज ही सुधार लें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP