herzindagi
early investment

इनवेस्टमेंट के लिए ना करें इंतजार, नहीं तो इन फायदों से रह जाएंगे महरूम

आमतौर पर, यह देखने में आता है कि लोग कहीं पर भी इनवेस्टमेंट करने के लिए कुछ वक्त का इंतजार करते हैं। लेकिन आप सही समय पर इनवेस्टमेंट करते हैं तो इससे आपको कुछ बेमिसाल फायदे मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-04, 11:00 IST

हम सभी यही चाहते हैं कि हमारा पैसा दिन दोगुना और रात चौगुना बढ़ता रहे। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि आप अपने पैसे को सही समय पर और सही जगह पर इनवेस्ट करें। आमतौर पर, मिडिल क्लास फैमिलीज में लोग बचत करने के बारे में तो सोचते हैं, लेकिन इनवेस्ट करने का उन्हें ख्याल ही नहीं आता है या फिर वे बहुत लेट इनवेस्ट करना शुरू करते हैं। हालांकि, पैसे को लेकर यह रवैया सही नहीं माना जाता है।

20 के दशक की शुरुआत में जब हम अपनी पहली नौकरी शुरू करते हैं, तो उस दौरान सैलरी बहुत अधिक नहीं होती है। ऐसे में हम सभी अपने महीने के खर्च जैसे किराया, खाना-पीना, आने जाने का खर्च आदि मैनेज करते हैं। ऐसे में इनवेस्टमेंट तो हमारे दिमाग में भी नहीं आती। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप इस उम्र में इनवेस्टमेंट करते हैं तो इससे आपको कई बेहतरीन लाभ मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

नहीं पड़ता वित्तीय बोझ

अगर आप कम उम्र में इनवेस्टमेंट करते हैं तो आप अधिक समय की स्कीम ले सकते हैं। जिन इनवेस्टमेंट का समय अधिक होता है, उनमें अमूमन निवेश की राशि कम होती है। ऐसे में कम सैलरी में भी आपको वित्तीय बोझ महसूस नहीं होता है। आप उसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं। लेकिन कुछ वक्त बाद आपके पास अपनी जरूरतों व इच्छाओं को पूरा करने के लिए काफी सारा पैसा होता है। जिसे कम समय में इकट्ठा कर पाना लगभग असंभव है। खासतौर से, अगर आपके पास आय के साधन सीमित हों तो।

इसे भी पढ़ें: Debit and Credit Cards: अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी इन जगहों पर चुका सकते हैं जीएसटी

पैसे को सही तरह से संभालने की आदत

money savings

अमूमन जब आप कम उम्र में जॉब शुरू करते हैं तो ऐसे में पैसे को हैंडल करने का तरीका नहीं पता होता है। इस उम्र में लोग सारी कमाई यूं ही खर्च कर देते हैं। लेकिन अगर आप कम उम्र में इनवेस्टमेंट करते हैं तो इससे आपके अंदर बचत व निवेश की आदत आ जाती है। आपको अपनी सैलरी से एक तय रकम बचानी होती है, जिसके कारण आप अपने फालतू के खर्चों पर रोक लगाते हैं और पैसों को अधिक बेहतर तरीके से हैंडल करते हैं। इससे आपको आगे चलकर बहुत अधिक लाभ मिलता है।

यह विडियो भी देखें

ले सकते हैं अधिक रिस्क

जब आप यंग होते हैं तो ऐसे में आपके पास घर-परिवार व अन्य जिम्मेदारियां काफी कम होती हैं। ऐसे में आप कम सैलरी में भी अधिक रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं। आप अच्छे रिटने के लिए किसी रिस्की प्रोडक्ट में भी अपना पैसा आसानी से इनवेस्ट कर सकते हैं। अगर आपसे इनवेस्टमेंट में गलती हो भी जाती है तो भी उस उम्र में आपके पास अपनी गलतियों को सुधारने और भविष्य में उससे उबरने के लिए पर्याप्त समय होता है। वहीं अगर आपका रिस्क सही रहता है तो आप बहुत अच्छे रिटर्न पाते हैं। जिन्हें आप खुद का बिजनेस शुरू करने या फिर अपने करियर को ग्रोथ देने में लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Post Office Scheme: बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा हो जाएगा डबल

मिलता है कंपाउंड बेनिफिट

money savings tips

कम उम्र में इनवेस्ट करने का एक सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इससे आपको कंपाउंड बेनिफिट भी मिलता है। इस तरह, आपका पैसा आपके लिए अधिक पैसा बनाने का काम करता है। सबसे पहले तो आपको आपके द्वारा इनवेस्ट की गई रकम पर ब्याज मिलता है। फिर ब्याज भी आपकी प्रारंभिक रकम में जुड़ जाता है, जिससे आपकी इनवेस्ट की गई रकम बढ़ जाती है। बढ़ी हुई निवेश राशि पर अब आपको और भी अधिक ब्याज राशि मिलती है। इस तरह, समय के साथ आप अधिक लाभ कमाते जाते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।