किस धातु के बर्तन में पानी पीने से कौन से लाभ मिलते हैं? जानें ज्योतिष से

क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के आधार पर किस धातु के बर्तन में पानी पीने से क्या लाभ मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं इस बारे में।
astro benefits of drinking water in brass vessel

हम सभी अलग-अलग तरह के बर्तनों में पानी पीते हैं। यहां तक कि बर्तन की धातु भी अलग होती है। उदाहरण के तौर पर, किसी को ग्लास में पानी पीने की आदत होती है तो कोई बोतल से सीधा पानी पीता है। वहीं, कोई स्टील के ग्लास में पानी पिता है तो कोई कांच के ग्लास में तो वहीं, कुछ लोग प्लास्टिक के सिपर्स भी इस्तेमाल करते हैं पानी पीने के लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के आधार पर किस धातु के बर्तन में पानी पीने से क्या लाभ मिलते हैं। आइये बताते हैं आपको ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से।

पानी का क्या है ज्योतिष शास्त्र में महत्व?

kanch ke bartan mein pani pine ke jyotish labh

सबसे पहले तो इसे समझिये कि पानी पंच तत्वों में से एक है जिसका सीधा संबंध मां लक्ष्मी से है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि अगर लक्ष्मी को सिद्ध करना हो या घर की तंगी को दूर करना या फिर इसके अलावा, पैसों से जुडी कैसी भी और कि भी समस्या से निजात पानी हो तो उसके लिए पानी से जुड़े छोटे-मोटे उपाय कर लेने चाहिए। इससे बिना पैसा खर्च किये आप लक्ष्मी की प्राप्ति कर सकते हैं।

पानी का क्या है धातु से संबंध?

chandi ke bartan mein pani pine ke jyotish labh

हम जिस भी बर्तन में पानी पीते हैं उस बर्तन के धातु से जुड़ा ग्रह एक्टिव हो जाता है और अपना प्रभाव दिखाने लगता है। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि सही धातु के बर्तन से ही पानी पिया जाए। उदाहरण के तौर पर स्टील और प्लास्टिक को अशुद्ध धातु माना जाता है क्योंकि यह राहु के आधीन है। ऐसे में इन दोनों ही धातुओं के बर्तन में पानी पीने से राहु एक्टिव हो जाता है और अपने दुष्प्रभाव डालने लगता है।

यह भी पढ़ें:शिव जी के प्रिय '3 अंक' से जुड़ा करें ये उपाय, मिलेंगे अनेकों लाभ

किस धातु के बर्तन से पानी पीएं?

pital ke bartan mein pani pine ke jyotish labh

ज्योतिष शास्त्र एवं पाक शास्त्र में बताया गया है कि तांबे के बर्तन में पानी पीने से सूर्य और मंगल ग्रह मजबूत होते हैं, जो आत्मविश्वास बढ़ाने, भाग्योदय और सुखी वैवाहिक जीवन के कारक हैं। पीतल एवं कांच के बर्तन में पानी पीने से शुक्र ग्रह स्ट्रोंग होते हैं जो सुख, संपदा, संपन्नता, ऐश्वर्य आदि के कारक हैं। चांदी के बर्तन में पानी पीने से चंद्रमा मजबूत होते हैं जो मानसिक शांति और निर्णायक शक्ति के कारक हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP