herzindagi
block games for children ideas

Block Games ऐसे करते हैं बच्चों के विकास में मदद

अगर आपके बच्चे को Block Toys से खेलना पसंद हो तो यह उसके लिए अच्छी बात है।क्योंकि इनसे मिलने पर बच्चों को अनेक फ़ायदे मिलते हैं।
Editorial
Updated:- 2020-05-18, 12:13 IST

बच्चों के जीवन में खिलौनों की बहुत ही इम्पोर्टेंस होती है। बचपन में बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार अपने खिलौनों से ही होता है। और उनकी ख़ुशी के लिए पेरेंट्स तरह-तरह के खिलौने खरीदते रहते हैं। जिसमें Block Toy  सबसे कॉमन होता है। Block Toy एक ऐसा टॉय है जो ज्यादातर सभी बच्चों के टॉय कलेक्शन में मौजूद होता है। ये ब्लॉक्स या तो वुड के बने होते हैं या तो प्लास्टिक के। मटेरियल चाहे जो भी हो इनका पर्पस सेम ही होता है। बच्चों को एंगेज रखना और उनका मेन्टल डेवलपमेंट करना। ज्यादतर बच्चे इनसे खेलना पसंद भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Block Toys के और भी अलग फायदे होते हैं जिनके बारे में आपको शायद नहीं मालूम। तो चलिए जानते हैं Block Toys के सीक्रेट बेनिफिट्स के बारे में- 

रीजनिंग डेवलपमेंट 

block games for children inside

हम सब जानते हैं कि construction play  और developing skills में विशेष कनेक्शन होता है। जब बच्चे किसी चीज़ को खुद करके सीखते हैं तो उनको चीज़ें ज्यादा क्लियर और अच्छे से समझ आती हैं। 

इमेजिनेशन डेवलपमेंट  

block games for children inside

बच्चे Blocks की मदद से फ्रीली अपने आईडिया को फॉलो करते हैं। वो ब्लॉक्स को एड करके मनचाही शेप बनाते हैं। जिससे उनमें इमेजिनेशन पॉवर और भी ज्यादा डेवलप होती है। अपनी समझ के साथ वो नयी नयी क्रिएशन करना सीखते हैं। अपने सेंसिटिव बच्चे को इन 5 तरीकों से रखें अनुशासित और खुश

इसे भी पढ़ें: बच्चों को हेल्दी फूड खाने के लिए इन 5 तरीकों से करें इंस्पायर

 


प्रॉब्लम सॉल्विंग 

ब्लॉक गेम से बच्चों में प्रॉब्लम सॉल्विंग हैबिट डेवलप होती है। इनकी मदद से वो खुद ही ब्लॉक बनाते हैं और मनचाही शेप न बन पाने की कंडीशन में बच्चा लगातार इसको बनाने की कोशिश करता है। अगर आपने उसको कुछ बना कर दिया है तो वो जैसा कुछ बनाने के लिए बराबर कोशिश में लगा रहता है। इस तरह धीरे-धीरे उसमे प्रॉब्लम सॉल्विंग की हैबिट डेवलप हो जाती है। Parenting Tips:इन आसान टिप्स की मदद से करें सिंगल चाइल्ड की बेहतरीन परवरिश

यह विडियो भी देखें

कम्युनिकेशन स्किल 

block games for children inside

ब्लॉक्स बनाते हुए बच्चे आपसे तरह-तरह के सवाल करते हैं। आपसे मिले जवाबों को ध्यान में रखकर वह कुछ सीखता है। कलर नेम, शेप नेम जैसी चीज़ें वो आसानी से सीख जाते हैं। साथ ही इन गेम को खेलते हुए बच्चों की Vocabulary स्किल भी डेवलप हो जाती है। दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए उसकी कम्युनिकेशन स्किल और भी बेहतर हो जाती है।  

इसे भी पढ़ें: बच्चे को सिखाएं पैसे बचाने का हुनर

 


इम्प्रूव मैथ्स  

ब्लॉक्स बच्चों को काउंटिंग सिखाने में मदद करते हैं। इनकी मदद से बच्चे 2D और 3D शेप का अंतर समझने लगते हैं। इसके अलावा बच्चे को Balance और Symmetry का कॉसेप्ट भी समझ आने लगता है। जो उसको अपने स्कूल में काफी सारे टॉपिक समझने में मदद करता है।  

इसलिए आप ब्लॉक्स को केवल एक टॉय न समझें। बच्चों को इस गेम में बिज़ी रहने दें ताकि बच्चे खेल-खेल अपनी स्किल्स को डेवलप कर सके।  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।