herzindagi
basant panchami 2025 offer which flowers to maa saraswati

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को चढ़ाएं ये फूल, तरक्की के खुलेंगे रास्ते

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के दौरान माता को कौन से फूल अर्पित करने चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ एवं उसके पीछे का महत्व, आइये जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-01-24, 16:10 IST

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की आराधना से व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है और बुद्धि तीव्र बनती है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के दौरान माता को कौन से फूल अर्पित करने चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ एवं उसके पीछे का महत्व।

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें पंछी फूल

basant panchami pr kaun se phool maa saraswati ko chadhaye jate hain

पंछी फूल यानी कि बेल के फूल को मां सरस्वती को अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि बेल फूल को माता के चरणों में अर्पित करने से व्यक्ति का ज्ञान उतनी ही तीव्रता से बढ़ता है जितनी तेजी से बेल बढ़ती है। इसलिए पंछी या बेल फूल को मां सरस्वती को अवश्य अर्पित करें।

यह भी पढ़ें: Veda Bol: पूरे दिन में जुबान पर इस समय बैठती है मां सरस्वती, बोलने से पहले रखें ध्यान  

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें जुही फूल

जुही के फूल को भी सरस्वती पूजन में अर्पित किया जाता है। यह फूल प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। जुही के फूलों से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है और ज्ञान के क्षेत्र में सफलता मिलती है। व्यक्ति में ज्ञान के साथ-साथ प्रेम और सद्भावना का भी संचार होता है एवं अंतर्मन में अहंकार जन्म नहीं ले पाता।

basant panchami pr kaun se phool maa saraswati ko chadha sakte hain

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें कमल फूल

कमल का फूल मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। साथ गी, माता सरस्वती की पूजा में भी कमल के फूल का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को कमल का फूल चढ़ाने से ज्ञान की प्राप्ति तो होती ही है, साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि, संपदा, संपन्नता और सौभाग्य बढ़ने लग जाता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Goddess Lakshmi And Saraswati: जब ज्ञान और धन की होड़ में मां लक्ष्मी का हुआ था माता सरस्वती से भयंकर विवाद 

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें चमेली फूल

basant panchami pr kaun se phool maa saraswati ko chadhane chahiye

बसंत पंचमी के दिन चमेली का फूल भी मां सरस्वती को अर्पित करने का विशेष विधान है। चमेली के फूल को मां सरस्वती को चढ़ाने से ध्यान और मानसिक शांति का स्तर बढ़ता है। साथ ही, मानसिक तनाव में भी कमी आती है। जो लोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मां को ये फूल अवश्य चढ़ाना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।