herzindagi
homemade liquid fertilizer for summer plant

सूखते हुए पौधे में जान डाल देगा इस फल के छिलके का पानी, बस ऐसे करें इस्तेमाल

गर्मियों में बगीचे में लगे पौधों के सूखने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में अधिकतर लोगों को यह लगता है कि पानी डाल देने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।  
Editorial
Updated:- 2024-06-01, 18:22 IST

हम सभी अपने घर को सजाने के लिए इंडोर प्लांट्स लगाते हैं। इसके साथ ही प्लांट्स लवर्स घर की बालकनी से लेकर टेरेस पर पौधों को लगाना पसंद करते हैं। पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उनकी देखभाल करना जरूरी होता है। लेकिन गर्मी के मौसम आते ही प्लांट्स को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में पौधों के सूखने की समस्या तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गार्डनिंग हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप प्लांट्स को हरा-भरा रख सकती हैं।

पौधों को हेल्दी रखना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। पौधों को पोषण देने के लिए सही मात्रा में खाद, मिट्टी और पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ग्रोथ के लिए जरूरी है। गर्मी के मौसम में होने वाली तेज धूप से पौधे को बचाने के लिए होममेड लिक्विड खाद का उपयोग कर सकती हैं। इस खाद को घर पर तैयार करना बेहद आसान है।

इस फल की मदद से तैयार करें पौधों के लिए लिक्विड खाद

summer plants care tip

हम सभी अक्सर कई ऐसे फलों का सेवन करते हैं जिनके छिलके को बेकार समझ कर कूड़े में फेंक देते हैं। इसमें से एक फल केला है। ज्यादातर लोग केले के छिलके को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं। आपको बता दें कि इसका छिलका काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें पोटैशियम होता है। यह प्लांट्स की ग्रोथ, खासकर फ्रूटिंग के लिए काफी कारगर होता है।

इसे भी पढ़ें- इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

ऐसे तैयार करें लिक्विड खाद

banana peel liquid

  • होममेड लिक्विड बनाने के लिए केले के छिलके को इकट्ठा करें
  • अब इन छिलकों को छोटे टुकड़े में काटकर पानी में डालकर 1 सप्ताह के लिए स्टोर करें।
  • आप चाहें तो छिलके को जस का तस भी रख सकती हैं।
  • इस पानी को बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह अच्छे से मिक्स हो जाए।
  • समय पूरा होने के बाद छिलके को पानी से छानकर दूसरे कंटेनर में रखें।
  • अब इस पानी को लो फ्लेम पर 10 से 15 मिनट उबालें।
  • उबाल आने के बाद पानी को ठंडा करके छान लें।
  • आपको हफ्ते में एक बार इस पानी को पौधों पर स्प्रे करना है।
  • आप इस लिक्विड को पानी में मिक्स करके पौधों में डाल सकती हैं।
  • केले के छिलके से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों को गर्मी से बचाने का काम भी करेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-केले के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल,घर के कई कामों को बनाएगा आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।