Baisakhi Wishes & Quotes 2024: बैसाखी के खास मौके पर अपने प्रियजनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए शुभकामनाएं

Baisakhi Wishes, Quotes, Message & Whatsapp Status: बैसाखी के पावन मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप भेज सकते हैं।

baisakhi  best wishes quotes greetings captions message whatsapp status

Baisakhi Wishes in Hindi: सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा...ऐसे ही गुजरे हर एक दिन आपका...न कभी हो किसी से गिला-शिकवा...एक पल न गुजरे खुशियों बिन !....बैसाखी की बधाई !

बैसाखी भारत का एक प्रमुख त्योहार है। इस खास दिन की देश के हर कोने में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है।

बैसाखी को सिख धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मानते हैं। इस दिन को कई लोग खुशहाली और समृद्धि का भी पर्व मानते हैं। इस साल बैसाखी पूरे भारत में 13 अप्रैल को मनाया जाएगा।

बैसाखी के शुभ अवसर पर कई लोग अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं। अगर आप भी दूर बैठे अपनों को बैसाखी की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

बैसाखी विशेज इन हिंदी (Baisakhi Wishes in Hindi)

1. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ !
Happy Baisakhi 2024 !

Baisakhi Wishes in Hindi

2. सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको
बैसाखी की नई सुबह !
Happy Baisakhi 2024 !

3. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन आपका
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन !
बैसाखी की बधाई !

बैसाखी कोट्स इन हिंदी (Baisakhi Quotes in Hindi)

Baisakhi Quotes in Hindi

4. चारों तरफ नई फसल की बहार है
देखो आया बैसाखी का पावन त्योहार
भंगड़ा, गिद्दा पाओ
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।
बैसाखी की शुभकामनाएं !

इसे भी पढ़ें:Baisakhi Kab Hai 2023: कब मनाई जाएगी बैसाखी, जानें महत्व और कुछ रोचक बातें

5. नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ !
Happy Baisakhi 2024 !

बैसाखी मैसेज इन हिंदी (Baisakhi Message in Hindi)

Baisakhi Message in Hindi

6. फूलों की महक, गेहूं की बलियान
तितलियों की रंगत, अपनों का प्यार
आप भी को दिल से मुबारक हो
बैसाखी का पावन त्योहार !
बैसाखी की शुभकामनाएं !

7. बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्योहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी हमारी !
Happy Baisakhi 2024 !

Baisakhi Status in Hindi

8. अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को अनन्त बधाई !
Happy Baisakhi 2024 !

9. नचले गाले हमारे साथ
आया है बैसाखी पर्व खुशियों के साथ !
बैसाखी की शुभकामनाएं !

बैसाखी स्टेटस इन हिंदी (Baisakhi Status in Hindi)

baisakhi  wishes quotes

10. आज मुस्कुराया है हर चेहरा
हर ओर खुशी है छाई
खुशियों के त्योहार है बैसाखी !
बैसाखी की शुभकामनाएं !

11. बैसाखी से बढ़कर कोई त्योहार नहीं है
भोजन, मस्ती और भंगड़ा वाह भाई वाह !
Happy Baisakhi 2024 !

12. बैसाखी का खुशहाल मौका है
आपको बधाई देना का
अच्छा मौका है !
बैसाखी की शुभकामनाएं !

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बैसाखी कब है?

    इस साल बैसाखी 13 अप्रैल, 2024 को है।