कहते हैं कि कोई भी इंसान कभी परफेक्ट नहीं होता। हम सभी में कुछ ना कुछ कमियां होती ही हैं, लेकिन जब व्यक्ति किसी दूसरे इंसान के साथ रहने लगता है तो अपनी उन कमियों को दूर करके एक बेहतर इंसान बनने की कोशिश करता है। आपमें भी यकीनन कुछ कमियां व बुरी आदतें होंगी, जिन्हें आपने अपने पार्टनर की खुशी के लिए छोड़ने का मन बनाया होगा। वहीं दूसरी ओर, आप अपने पार्टनर की बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास करती होंगी। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके पार्टनर में कुछ ऐसी आदतें भी हैं, जिन्हें आप चाहकर भी नहीं बदल सकतीं।
जी हां, अमूमन लड़कों की ऐसी कुछ आदतें होती हैं, जिन्हें बदल पाना किसी के लिए भी संभव नहीं होता। इसलिए अगर आप सोच रही हैं कि आप उनकी इन बुरी आदतों को बदल सकती हैं तो आप गलत हैं। बेहतर यही होगा कि आप उन हैबिट्स के साथ एडजस्टमेंट करना सीख लें।
इसे जरूर पढ़ें-शादी के बंधन में बंधने से पहले मिलकर लें कुछ वचन
अब आप सोच रही होंगी कि ऐसी कौन सी आदतें होती हैं, जिन्हें बदलना आपके लिए काफी कठिन है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बता रहे हैं-
हमेशा सही
कुछ पुरूषों की बचपन से यही आदत होती है कि वह हर जगह खुद को ही सही मानते हैं और कभी भी सामने वाले का पक्ष देखने या समझने की कोशिश नहीं करते। आप चाहें उतना कितना भी समझा लें, लेकिन वह सिर्फ अपनी साइड ही देखते हैं और इसलिए उन्हें लगता है कि वह हमेशा सही हैं। अगर आप उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने रिश्ते में सिर्फ तनाव ही बढ़ा रही हैं।
ऐसे में बेहतर होगा कि आप बात को बहुत अधिक तूल देने से बचें। अगर आपको लगता है कि आप उनके इस व्यवहार को हैंडल नहीं कर सकतीं, तो आप साफ-साफ उनसे इस बारे में बात कर लें।
बेसिक नेचर
हर व्यक्ति का एक बेसिक नेचर होता है, जिसे इंसान चाहकर भी नहीं बदल सकता। हो सकता है कि आप काफी ओपन व बातूनी हों, वहीं आपके पार्टनर introvert हों। ऐसे में आप चाहें उन पर कितना भी प्रेशर डालें, वह अपने बेसिक स्वभाव को नहीं बदल पाएंगे। वैसे सिर्फ आपके पार्टनर के लिए ही नहीं, आपके लिए भी ऐसा करना संभव नहीं होगा।
लेटलतीफ
सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन पुरूषों की यह भी एक ऐसी आदत होती है, जिसे बदलना काफी मुश्किल होता है। ऐसे व्यक्ति अक्सर टाइम से लेट ही पहुंचते हैं। भले ही वह आपसे उस वक्त माफी मांग लें और शायद अगली बार टाइम से भी आएं, लेकिन एक-दो बार के बाद उनकी लेट-लतीफी शुरू हो जाती है। यह ऐसी हैबिट होती है, जिसे पुरूष नहीं बदल पाते।
इसे जरूर पढ़ें-अपने रिश्ते को देना चाहती हैं दूसरा चांस तो पहले इन बातों पर जरूर करें विचार
पजेसिव नेचर
कुछ लोग अपने पार्टनर व रिलेशन को लेकर काफी पजेसिव होते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वह किसी लड़की के साथ रिलेशन में हैं तो उस लड़की की हर बात उन्हें पता होनी चाहिए। वह उस लड़की पर एक अधिकार समझते हैं और कभी-कभी इस पजेसिव नेचर के कारण वह काफी rude भी हो जाते हैं। ऐसे रिश्ते में लड़की को घुटन होने लगती है और वह चाहकर भी अपने पार्टनर के इस स्वभाव को बदल नहीं पातीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों