आयुष्मान कार्ड के तहत एक परिवार में कितने लोगों को मिलेगा हेल्थ कवर? जानिए इस स्कीम से जुड़े नियम और शर्त

आयुष्मान भारत योजना एक क्रांतिकारी स्वास्थ्य योजना है, जो परिवार के सभी सदस्यों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है। ऐसे में चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि योजना के तहत परिवार के कितने सदस्यों को इसका लाभ मिल सकता है।
image
image

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है। यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है। लेकिन कई लोग यह जानना चाहते हैं कि इस योजना के तहत एक परिवार में कितने लोगों को हेल्थ कवर मिलेगा और इस योजना से जुड़ी मुख्य शर्तें क्या हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आइए विस्तार से आयुष्मान भारत योजना के बारे में जान लेते हैं।

कितने लोगों को मिलेगा हेल्थ कवर?

आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है, यानी परिवार में जितने भी सदस्य पात्र होंगे, वे सभी इस योजना के तहत हेल्थ कवर प्राप्त कर सकते हैं।

कौन-कौन से सदस्य शामिल हो सकते हैं?

Ayushman health card benefits

  • परिवार का मुखिया (Head of Family)
  • पति-पत्नी (Spouse)
  • बच्चे (Children) – अविवाहित और आश्रित बच्चे
  • माता-पिता (Parents) – यदि वे परिवार पर निर्भर हैं।
  • भाई-बहन (Siblings) – यदि वे आर्थिक रूप से आश्रित हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता। पात्रता का निर्धारण सोशियो-इकोनॉमिक कास्ट सेंसस (SECC) 2011 के आधार पर किया जाता है। इसमें गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रता के मानदंड

  • कच्चे मकान में रहने वाले परिवार
  • भूमिहीन मजदूर
  • परिवार में कोई व्यस्क पुरुष कमाने वाला नहीं हो
  • विकलांग सदस्य वाला परिवार
  • अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) वर्ग के लोग

शहरी क्षेत्रों में पात्रता के मानदंड

  • दिहाड़ी मजदूर
  • घरेलू कामगार
  • रिक्शा चालक और ठेला व्यापारी
  • छोटे दुकानदार
  • अगर आपका नाम SECC 2011 की सूची में शामिल है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

how to apply ayushman card

  • अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका परिवार इस योजना के लिए पात्र है या नहीं, तो नीचे दिए गए तरीके से चेक करें-
  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.inपर जाएं।
  • "Am I Eligible" विकल्प चुनें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • अगर आपका नाम सूची में है, तो आपको योजना का लाभ मिलेगा।
  • नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

किन बीमारियों का होगा इलाज?

  • इस योजना के तहत 1,500 से अधिक मेडिकल पैकेज कवर किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
  • कैंसर का इलाज
  • हार्ट सर्जरी
  • किडनी ट्रांसप्लांट
  • न्यूरोसर्जरी
  • आंख, कान और गले से जुड़ी बीमारियां
  • डिलीवरी और नवजात शिशु की देखभाल

इसे भी पढ़ें-आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी किन बीमारियों का नहीं होता है इलाज? जान लेना है जरूरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP