Plants To Avoid For Mosquito Prevention: घर की छत और बालकनी को हरा-भरा रखने के लिए हम सभी कोई-कोई प्लांट्स अपने बगीचे में जरूर लगाते हैं। ऐसा इसलिए क्यों ये न सिर्फ हमारे आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखने के साथ ही हैं घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। लेकिन अक्सर पौधों की संख्या बढ़ाने के चक्कर जाने-अनजाने कई पौधे लगा लेते हैं, जो मच्छरों के पनपने और रहने का ठिकाना बन जाते हैं। खासकर जब बात मानसून के बाद या नमी वाले मौसम में, जब मच्छर अपना आतंक फैलाते हैं। ऊपर की लाइन पढ़कर आपको लग सकता है कि भला पौधे कैसे मच्छरों का ठिकाना बन सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दरअसल कुछ पौधे अपनी बनावट पत्तों के आकार को बढ़ाने के तरीके के कारण पानी जमा या घनी झाड़ियों का रूप ले लेते हैं। अब ऐसे में ये मच्छरों के अंडे देने, छिपने और आराम करने के लिए सुरक्षित जगह बन जाती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रही हूं, जो मच्छरों को आकर्षित करते हैं। अगर आपने इन्हें घर के अंदर या बाहर लगा रखा है, तो तुरंत इनकी छंटाई कर दें। वरना शाम की खुली हवा में बैठने की योजना खराब हो सकती हैं।
ये पौधे करते हैं मच्छरों को आकर्षित
पेड़-पौधे वाली खुली जगह या पार्क में शाम के समय बैठने पर सिर के ऊपर मच्छर भिनभिनाने के साथ ही हाथ-पैर में काटने लग जाते हैं। अब ऐसे में आपने क्या सोचा कि आखिर इतने मच्छर क्यों काटते हैं। खास बात ये कि पार्क में आप जहां बैठे हैं, वहां किसी प्रकार का जल ठहराव भी नहीं है। बता दें कि इसके पीछे का मुख्य कारण घने पेड़-पौधे है।
केले का पेड़
अगर आपने अपने घर के बाहर केले का पेड़ लगा रखा है, तो उसे कटवा दें या उसके आस-पास सफाई रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ी पत्तियां अक्सर पानी जमा कर लेती हैं, जो मच्छरों के रुकने का खास स्थान बन सकती है। इसके साथ ही पानी जमाव का हल निकाले और रोजाना सफाई करें। वरना फल देने वाले पौधे के नीचे छिपे मच्छर आपके लिए परेशानी बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या चुकंदर के छिलके से भी हो सकती है पौधों की ग्रोथ? माली ने बताया फूलों वाले प्लांट्स को बेस्ट रखने का तरीका
कैक्टस और अन्य रसीले पौधे
कैक्टस प्लांट की कुछ पौधे और रसीले पौधे की पत्तियों में के बीच की खाली जगहों में पानी जमा हो सकता है। खासकर अगर प्लांट तेजी से ग्रो कर रहा है। ऐसे में सुनिश्चित करें कि उनमें पानी जमा न हो। साथ ही पौधे की छंटाई और हफ्ते में तीन बार सफाई करें।
अरबी के पत्ते
अरबी के पत्ते कम और खुली जगह में आसानी से ग्रो कर लेते हैं। अब ऐसे में अधिकतर लोग जगह होने पर छत या घर के बाहर इसे लगा देते हैं। बता दें कि चौड़ी और कप के आकार की पत्तियां अक्सर पानी इकट्ठा कर लेती हैं। अब ऐसे में अगर ध्यान न दिया जाए, तो मच्छर का झुंड यहां पर डेरा जमा लेते हैं। ऐसे में अगर हो सके, तो उनकी छंटाई करें। अगर नहीं, तो इसके आस-पास या पत्तियों के नीचे पानी का ठहराव होने से रोकें।
ब्रोमेलियाड और झाड़ीनुमा पौधे
ब्रोमेलियाड पौधे की पत्तियां अपने नीचे पानी जमा कर लेते हैं, जो मच्छरों के लिए एक छोटा तालाब बन सकता है। अगर आपके पास ये हैं, तो नियमित रूप से इनमें जमा पानी को खाली करें। अगर आपके घर के बाहर बोगेनविलिया या मेहंदी की झाड़ी वाले पौधे लगे हैं, तो उनकी समय-समय पर छंटाई बहुत जरूरी है।
पानी वाले पौधे
घर और छत को सुंदर बनाने के लिए हम सभी कमल, लिली या अन्य जलीय पौधे लगाना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जल वाले पौधे मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अब ऐसे में अगर आपने अपने गार्डन एरिया में इन्हें लगाकर रखा है,तो कोशिश करें कि उनके समय-समय पर सफाई और छंटाई करें।
इसे भी पढ़ें-पौधे पर ही नहीं, बेल पर भी निकलेंगे लाल-लाल गुलाब...जान लीजिए घर पर क्लाइंबिंग रोज लगाने का आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों