
ज्योतिष शास्त्र में रोजाना के किये जाने वाले कामों को लेकर कुछ नियम बताये गए हैं जिनका पालन आवश्यक है क्योंकि इन कामों से कहीं न कहीं ग्रह जुड़े हुए हैं जो व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालते हैं। ठीक ऐसा ही एक काम है स्नान। रोजाना नहाते समय अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो दिखने में भले ही सामान्य हो लेकिन उनके प्रभाव से आपके घर में पैसों की कमी और तंगी पनपने लगती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि नहाते-नहाते कौन से 3 काम नहीं करने चाहिए।

अगर आप नहा रहे हैं और नहाते समय बीच में ही आपको टॉयलेट आ रहा है और वहीं, बैठे-बैठे या खड़े-खड़े शौच प्रक्रिया कर रहे हैं तो यह गलत है।
नहाने के बीच में टॉयलेट आना सामान्य है, ऐसे में आप टॉयलेट सीट पर जाकर शौच कर सकते हैं, लेकिन जहां नहा रहे हैं उसी स्थान पर टॉयलेट कर देना बहुत नकारात्मक प्रभाव डालता है।
इससे घर में पैसा घटने लगता है और तंगी बढ़ती जाती है। साथ ही, व्यक्ति पर चाहे-अनचाहे कर्ज चढ़ने लग जाता है। पैसा घर में आता तो है लेकिन टिक नहीं पाता और खर्च हो जाता है।
यह भी पढ़ें: बैठकर नहाना चाहिए या खड़े होकर, जानें ज्योतिष से

नहाते हुए मंत्र का उच्चारण करना गलत है। शास्त्रों में इसे अपराध माना गया है। अब आप कहेंगे कि नदी में स्नान के दौरान तो मंत्रोच्चार सब करते हैं तो ऐसे में आपको जरूरत है अंतर समझने की।
नदियां जैसे कि गंगा, यमुना, गोदावरी आदि पवित्र हैं। इनमें खड़े होकर जब हम स्नान करते हैं तो पूर्ण रूप से नग्न नहीं होते हैं। कुछ वस्त्र शरीर पर धारण किये हुए होते हैं।
ऐसे में मंत्रोच्चार करना गलत नहीं है लेकिन घर का बथरूम अशुद्ध होता है और वहां पूर्ण नग्न होकर नहाते हैं। नग्न अवस्था में मंत्रोच्चार वर्जित माना गया है।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष के अनुसार बाल्टी में पानी भरकर नहाते समय न करें ये गलतियां

नहाते हुए अगर आपके मन में काम की भावना उत्पन्न हो रही है तो यह पूर्णतः आपके घर के लिए उचित नहीं है। असल में अंक ज्योतिष के अनुसार पानी का अंक 1 है जो मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है।
ऐसे में नहाते समय काम भावना का जन्म लेना लक्ष्मी को कमजोर करता है यानी कि जल तत्व को कमजोर बनाता है और इसी के कारण घर में धन से जुडी समस्याएं होती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।