आप में से बहुत लोग बाथरूम में खड़े होकर शॉवर के नीचे नहाते होंगे। वहीं, बहुत से लोग बैठकर स्नान करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र और हिन्दू धर्म ग्रंथों में स्नान का सही तरीका क्या है। अब आप कहेंगे कि नहाना ही तो है तो कैसे भी नहा लो क्या ही फर्क पड़ता है। तो बता दें कि नहाना सिर्फ एक क्रिया नहीं है बल्कि इससे आपके ग्रह जुड़े हुए हैं और आपके नहाने के तरीके से ही उन ग्रहों का शुभ-अशुभ प्रभाव आपको जीवन में देखने को मिलता है। यकीन मानिए अगर आप सिर्फ अपने नहाने के तरीके में ही बदलाव कर लेते हैं तो आपको कई पॉजिटिव इफेक्ट्स जीवन में नजर आने लगेंगे। तो चलिए जानते हैं इस बारे में डिटेल से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा।
ज्योतिष शास्त्र और हिन्दू धर्म ग्रंथों में इस अबत का उल्लेख मिलता है कि खड़े होकर सिर्फ और सिर्फ तब नहाना चाहिए जब आप पवित्र नदियों में स्नान के लिए जाएं। अन्यथा घर में बैठकर नहाना ही सही माना गया है।
जो लोग घर में खड़े होकर नहाते हैं उन्होंने खुद ही महसूस किया होगा कि नहाने के बाद भी मन में ताजगी महसूस नहीं होती है, अजीब मायूसी रहती है या फिर नहाकर निकलने के थोड़ी देर बाद ही आलस्य आने लगता है।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष के अनुसार बाल्टी में पानी भरकर नहाते समय न करें ये गलतियां
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खड़े होकर नहाने से शरीर में से सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा ही नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी निकल जाती है। वहीं, बैठकर नहाने से शरीर के बाहर सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
इसके अलावा, खाए होकर नहाने से राहु ग्रह कमजोर होता है। राहु के कमजोर होने पर व्यक्ति को हमेशा आलस्य, उदासी और तनाव का आभास होता रहता है। राहु का दुष्प्रभाव व्यक्ति के मन में चिंता पैदा करता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Toilet Vastu: आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका टॉयलेट
यही कारण है कि पहले के समय में खड़े होकर मात्र नदियों में स्नान किया जाता था ताकि राहु का दुष्प्रभाव न पड़े और पवित्र नदी के जल से शरीर को दिव्य ऊर्जा प्राप्त हो सके। वहीं, बैठकर स्नान करने से राहु मजबूत होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।