herzindagi
astro tips while bathing with bucket at home

ज्योतिष के अनुसार बाल्टी में पानी भरकर नहाते समय न करें ये गलतियां

बाल्टी में पानी भरकर स्नान करते हुए कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है नहीं तो इससे ग्रहों का दुष्प्रभाव पड़ता है और ग्रह कमजोर भी हो जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-10, 16:30 IST

आप में से बहुत से लोगों ऐसे होंगे जिनके घर में आज भी शॉवर से नहीं नहाया जाता होगा, बल्कि बाल्टी में पानी भरकर ही स्नान करते होंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि नहाने का सही तरीका यही है कि बाल्टी में पानी भरकर ही स्नान किया जाए लेकिन ऐसा करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है नहीं तो इससे ग्रहों का दुष्प्रभाव पड़ता है और ग्रह कमजोर भी हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

बाल्टी में पानी भरकर नहाते समय रखें इन बातों का ध्यान

bathroom mein nahate samay kin baato ka dhyan rakh sakte hain

पानी की बाल्टी टूटी या पुरानी न हो: अगर आप बाल्टी में पानी भरकर नहाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बाल्टी टूटी हुई न हो। टूटी हुई बाल्टी में नहाने से घर में राहु का दुष्प्रभाव पड़ता है वहीं, अगर बाल्टी पुरानी है तो शनि का बुरा असर देखने को मिलता है। साबुत बाल्टी में नहाएं ताकि राहु की महादशा और शनि देव की साढ़े साती से रक्षा हो सके।

यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत 

पानी की बाल्टी को कभी पूरा न भरें: पानी की बाल्टी को अक्सर लोग नाक तक भर देते हैं जिससे नहाने समय पानी निकालने के लिए जब मग्गा बाल्टी में डाला जाता है तो पानी छलककर बाहर गिरने लगता है। ऐसा करने से वरुण देव जो जल के देवता हैं वह नाराज होते हैं और जल तत्व की जीवन में कामी आने लगती है। पानी को थोडा भरें जिससे निकालते समय बाल्टी से बाहर पानी न गिरे।

bathroom mein nahate samay kin baato ka dhyan rakhna chahiye

पानी की बाल्टी में अजवाइन डालें: जल के देवता वरुण की दिशा पश्चिम मानी गई है। हर दिशा से किसी न किसी भारतीय मसाले का संबंध है। ऐसे में पश्चिम दिशा का मसाला है अजवाइन। पानी की बाल्टी में अजवाइन डालकर नहाने से वरुण देव की कृपा होती है। इसके अलावा, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है क्योंकि पश्चिम दिशा मां लक्ष्मी की भी कहलाती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: रसोई में बर्तन रखने चाहिए या टांगने, जानें

पानी की बाल्टी को ढक कर रखें: स्नान करने जाने से पहले अगर बाल्टी को पानी से हर लिया है और स्नान में समय है तो उस बाल्टी को ढक कर रखें। वहीं, अगर नहाने के बाद पानी बच गया है बाल्टी में तो उस पानी को पेड़-पौधों में डालकर बाल्टी को ढक कर रख दें नहीं तो उल्टा करके रख दें। इससे वास्तु दोष घर में उत्पन्न नहीं होगा और न ही कोई बुरा असर पड़ेगा।

bathroom mein nahate samay kin baato ka dhyan rakhe

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।