Good Luck Tips: इस चमत्कारी फूल के उपाय खोल देंगे आपका भाग्‍य

भाग्‍य यदि आपका साथ नहीं दे रहा है और आप हर नुस्‍खा और टोटका आजमा चुकी हैं, तो एक बार इस चमत्‍कारी फूल के उपाय अपनाएं करें और फिर देखें भाग्‍य कैसे खुलता है। 

how to open doors of closed destiny pic

घर में कोई तीज-त्‍यौहार हो या फिर शादी का अवसर, पूजा-पाठ हो या फिर घर की सजावट का काम करना हो। सबसे आसानी से जो फूल बाजार में हमें मिल जाता है, वह है गेंदे का फूल। गेंदे का फूल हम भगवान को भी अर्पित करते हैं। इस फूल का महत्‍व शास्‍त्रों में भी बताया गया है।

आपको बता दें कि गेंदे का फूल गुरु और बृहस्‍पति को आति प्रिय है। इतना ही नहीं, भगवान विष्‍णु और श्री गणेश जी को भी गेंदे का फूल बहुत अधिक पसंद है और इस फूल के बिना इनकी पूजा भी अधूरी है। इस फूल के अन्‍य उपाय भी हैं, जो आप जीवन में आ रही अन्‍य परेशानियों को दूर करने में मददगार होता है।

gende ka phool

गेंदे के फूल की रंगोली

अगर आप नियमित रूप से गेंदे के फूल की रंगोली घर के मुख्‍य द्वार पर बनाती हैं, तो इससे भगवान श्री हरि विष्‍णु अति प्रसन्‍न होते हैं। अगर आप पूरी रंगोली गेंदे के फूल की नहीं बना पा रही हैं, तो आपको रंगों की रंगोली में गेंदे के फूल का प्रयोग करना चाहिए। आपको बता दें कि भगवान श्री विष्‍णु को गेंदे का फूल बहुत ही पसंद है और यदि आप रंगोली में इस पुष्‍प का प्रयोग करती हैं तो श्री हरि आपके घर में जरूर पधारते हैं।

puja mein gende ka phool

गेंदे के फूल का तोरण

गेंदे के फूल और आम के पत्‍तों का एक तोरण आपको घर के मुख्‍य द्वार और जिस कमरे में आपने मंदिर स्‍थापित किया है, वहां पर आपको यह तोरण जरूर लगाना चाहिए। गेंदे का फूल सुगंधित भी होता है और इसे घर पर लगाने से वह साफ-सुथरा भी नजर आता है। घर में कोई अच्‍छा अवसर हो या फिर पूजा-पाठ हो तो इस फूल का तोरण लगाने से आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। इससे आपके भाग्‍य भी उदित हो जाते हैं।

तिजोरी में रखें गेंदे का फूल

अगर आपको आर्थिक समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको तिजोरी में लाल कपड़े में कपूर के साथ गेंदे का फूल जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से भगवान श्री विष्‍णु और देवी लक्ष्‍मी दोनों ही बहुत अधिक प्रसन्‍न होते हैं और इससे आपको आर्थिक मजबूती के साथ-साथ धन कमाने के नए अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- गुड़हल का एक फूल बदल सकता है किस्मत, जानें वास्तु के अचूक उपाय

gende ke phool ka mahatva

इन ग्रहों को अर्पित करें फूल

गरु और बृहस्‍पति दोनों ही ग्रहों को पीला रंग बहुत अधिक प्रिय होताा है। यदि आप इन दोनों ग्रहों को गेंदे का फूल अर्पित करती हैं, तो आपके जीवन में न कभी रिद्धि-सिद्धि की कमी होगी न ही कभी आपसे लक्ष्‍मी रूठेगी। ऐसे में आपको दोनों ग्रहों को गेंदे का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए।

जल में प्रवाहित करें फूल

जब भी आपको ईश्‍वर पर चढ़े सूखे और बासी फूलों को हटाना हो तब आपको उन्‍हें कूड़े में फेंकने के स्‍थान पर जल में प्रवाहित कर देना चाहिए । आप किसी भी पवित्र नदी में गेंदे के फूल को प्रवाहित कर सकती हैं। ऐसा करने से भी जीवन में आ रहे कष्‍ट दूर हो जाते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP