
हिंदू धर्म में वास्तु को बहुत महत्व दिया गया है, साथ ही ज्योतिष शास्त्र पर भी हिंदू धर्म को मानने वाले बहुत अधिक भरोसा करते हैं। इतना ही नहीं, धार्मिक शास्त्रों में ऐसे कई शुभ-अशुभ संकेतों का उल्लेख मिलता है, जो जातकों को भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदेशा कराते हैं।
खटमल का घर में प्रवेश भी कुछ संकेत देता है। हालांकि, खटमल एक रक्त का सेवन करने वाला जीव है, जिसका घर में होना बहुत अधिक अच्छा नहीं माना गया है। धार्मिक शास्त्रों में भी खटमल को वास्तु दोष का सूचक और दरिद्रता उत्पन्न होने का संकेत माना गया है।
इस विषय में हमारी बात भोपाल के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से हुई है। पंडित जी कहते हैं, 'खटमल दरिद्रता की निशानी है और यह आने वाले बुरे वक्त की तरफ इशारा करता है। खटमल को देखना या खटमल का आपको काटना दोनों ही अशुभ संकेत हैं।' पंडित जी इसके बारे में विस्तार से बताते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- सौभाग्य का संकेत देता है यह कीड़ा, घर में घूमता हुआ दिख जाए तो मिलता है शुभ समाचार

यदि किसी के घर में खटमल है तो उसका सबसे बुरा प्रभाव घर के मुखिया पर पड़ता है। ऐसे में देखा गया है कि घर के मुखिया की आर्थिक दशा खराब हो जाती है। इतना ही नहीं, कई बार देखा गया है कि जिसके घर में अधिक खटमल होते हैं, उन्हें व्यापार या नौकरी में बहुत बड़ा लॉस होता है।
इसे जरूर पढ़ें- महत्वपूर्ण संकेत देता है छिपकली का गिरना, आप भी जानें

खटमल को वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष का सूचक माना गया है। यह घर में अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है और खटमल के आने से घर में क्लेश, आर्थिक तंगी और बीमारियां आती हैं। पंडित जी कहते हैं, 'यदि घर में खटमल हों, तो नमक के पानी से नियमित घर में पोछा लगना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और खटमल का भी खात्मा होता है।'
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। हमें कमेंट करके बताएं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा। इस तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।