herzindagi
coral beads for financial loss

Gunja Ke Upay: नजर दोष से लेकर धन हानि तक में लाभकारी है गुंजा, जानें उपाय

धन हानि को रोकने के लिए और नजर दोष उतारने के लिए ज्योतिष शास्त्र में गुंजा के कुछ उपाय बताये गए हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।  
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 11:40 IST

Gunja Ke Upay In Hindi: ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताये गए हैं जिन्हें सही विधि से किया जाए तो जीवन की परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।

इन्हीं उपायों में से एक है गुंजा के उपाय। गुंजा की माला से जाप करना जितना फलदायी होता है उतना ही गुंजा के मनकों से उपाय करना लाभकारी होता है।

तो चलिए ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं गुंजा के कुछ अचूक और फायदेमंद उपायों के बारे में जिन्हीं आप भी आजमा सकते हैं।

आर्थिक समस्या के लिए (Coral Beads For Money)

  • गुंजा मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर मां लक्ष्मी को गुंजा के दानें अर्पित किये जाएं तो इससे आर्थिक समस्या दूर हो सकती है।
  • रोजाना गुंजा का एक मनका लें और मां लक्ष्मी के समक्ष उसे चढ़ा दें। जब 108 गुंजा पूरे हो जाएं तो उसकी माला बना लें।
  • रोजाना उसी गुंजा की माला से मां लक्ष्मी के मंत्रों का या नाम का जाप करें।

यह भी पढ़ें:Weak Planet: कमजोर राहु से कुंडली में बनते हैं बुरा समय लाने वाले ये पांच भयंकर योग

संतान सुख के लिए (Coral Beads For Child)

gunja ke jyotish upay

  • पति-पत्नी साथ में 11 गुंजा के दानें लें और हर गुरुवार भगवान विष्णु (भगवान विष्णु की बहु) के चरणों में उसे अर्पित करें।
  • इसके अलावा, गुंजा के दानों को लाल कपड़े में लपेट कर अपने बिस्तर या तकिये के नीचे रखें।
  • इससे संतान प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होगी और होने वाली संतान स्वास्थ पैदा होगी।

नजर दोष के लिए (Coral Beads For Bad Eye)

gunja ke upay

  • बच्चे को बार बार नजर लगती है तो 5 या 11 गूंजा लेकर बच्चे के ऊपर से पांच बार उल्टा उतार दें।
  • फिर गुंजा के मनकों को अंगारी या लौंग (लौंग के उपाय) के साथ जला दें। साथ ही, बच्चे को गुंजा का दाना हाथ में बांधें।
  • इस उपाय से बच्चे की नजर भी उतर जाएगी और उसे दोबारा नजर नहीं लगेगी।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें:Dream Meaning: सपने में कुत्ते को रोते हुए देखने के गंभीर संकेत

तरक्की के लिए (Coral Beads For Success)

  • नौकरी या व्यापार में तरक्की के लिए गुंजा के 11 मनकों के साथ 11 सिक्के 1 रुपए के लें।
  • उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर नौकरी या व्यापार के स्थान पर रख दें।
  • इससे तरक्की के मार्ग खुलेंगे और जीवन में सफलता मिलने लगेगी।

तो ये थे नजर दोष से लेकर धन हानि तक को दूर करने वाले गुंजा के उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock, pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।