herzindagi
aries and pisces compatibility by tarot expert

मेष और मीन राशि के रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं टैरो कार्ड्स, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

अगर आपकी राशि मीन है तो आपको ये जान लेना चाहिए कि टैरो कार्ड के अनुसार मेष राशि के साथ आपके संबंध कैसे हो सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-06, 18:44 IST

जब भी किसी राशि के बारे में बात होती है तो उनका स्वभाव एक दूसरे से अलग ही होता है। जहां कुछ राशियां दूसरों पर अपना साम्राज्य स्थापित कर सकती हैं, वहीं कुछ दूसरों के सामने हमेशा झुकने के लिए तैयार होती हैं।

कुछ राशि के लोग स्वभाव से गुस्सैल, तो कुछ राशियां हंसमुख होती हैं। जब बात किसी राशि का दूसरी राशि के साथ रिश्ते बनाने की आती है तब ऐसा जरूरी नहीं है कि हर राशि के लोग दूसरों के साथ मधुर रिश्ते बना पाएं।

वहीं कई बार दो लोगों का रिश्ता बहुत ज्यादा मधुर भी हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से हम मेष राशि के साथ दूसरी राशियों के रिश्तों की बात बता रहे हैं। उसी क्रम में आइए टैरो कार्ड एक्सपर्ट जीविका शर्मा जानें मेष और मीन राशि के बीच के आपसी संबंधों के बारे में।

मेष राशि का स्वभाव

मेष राशि वाले ज्यादा पैसे वाले होते हैं। ये लोग वित्तीय प्रबंधन में ज्यादा अच्छे होते हैं और कभी-कभी दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं। यदि इनके साथ कुछ गलत हो जाता है तो ये लोग जीवन भर पछताते रहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है मीन राशि के लोगों का स्वभाव, टैरो कार्ड एक्सपर्ट से जानें

मेष और मीन राशि वाले कैसे मित्र होते हैं

aries and pisces compatibility

मेष और मीन राशि एक मित्र के रूप में अनुकूल होते हैं। मेष राशि वाले मीन को हमेशा कुछ नया सिखाते हैं और किसी भी निर्णय को साथ में लेना चाहते हैं। मेष राशि वाले मीन को सिखाते हैं कि उन्हें कैसे हर एक चीज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपने दिमाग को उतार-चढ़ाव से कैसे रोकना चाहिए। मीन राशि वाले मेष राशि वालों को सिखाते हैं कि कैसे किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाई जाए। जब दोस्ती की बात आती है तो वे दोनों एक दूसरे के मार्गदर्शक के रूप में अच्छे होते हैं।

कैसे पार्टनर होते हैं मेष और मीन राशि वाले

aries and piscean zodiac love compatibility

मेष राशि वालों की मीन के साथ पार्टनर के रूप में अनुकूलता अच्छी होती है। मेष राशि वाले मीन राशि वालों का ज्यादा ध्यान रखते हैं और जब भी आवश्यकता होती है उन्हें लाड़-प्यार करते हैं । मेष राशि वाले मीन राशि वालों को पूरी आर्थिक मदद दे सकते हैं।

दृढ़ स्वभाव वाले मेष राशि के लोग मीन राशि से हमेशा चिपके रहते हैं। मेष राशि के लोग सामने वाले मीन पार्टनर के प्रयासों की सराहना करते हैं और मेष राशि के प्रति प्रेमपूर्ण और देखभाल करने वाला रवैया दिखाते हैं। साथ ही, मेष राशि का आक्रामक स्वभाव मीन राशि के जातकों के मन को नियंत्रित करने में मदद करता है।

माता-पिता और बच्चे के रूप में मेष और मीन का रिश्ता

aries and pisces compatibility as a parents

मीन की मेष राशि वालों के साथ अनुकूलता अच्छी होती है। माता-पिता और बच्चे के रूप में मेष और मीन राशि का एक अनूठा भावनात्मक बंधन होता है। माता-पिता के रूप में मेष राशि और बच्चे मीन राशि को नियंत्रित करते हैं। मीन राशि का भावुक स्वभाव मेष राशि वालों को उन्हें नियंत्रित करने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है मेष और कर्क राशि के लोगों का रिश्ता, टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

बॉस और एम्प्लॉई के रूप में मेष और मीन का रिश्ता

मेष और मीन राशि वालों का रिश्ता बॉस और एम्प्लॉई के रूप में हमेशा अच्छा होता है क्योंकि वे दोनों निर्णय लेते समय या उस पर कार्य करते समय एक-दूसरे की बात सुनते हैं। मेष राशि के बॉस मीन राशि के कर्मचारियों को कभी-कभी आज्ञा भी दे सकते हैं, लेकिन उनके विचारों को सुनने के लिए भी तत्पर रहते हैं। एक एम्प्लॉई के रूप में मेष राशि वाले मीन के दिमाग से खेलने की कोशिश कर सकते हैं।

इस तरह मेष और मीन राशि के लोग आपस में मिले जुले रिश्ते रखते हैं। जहां एक तरफ ये सुलझे हुए पार्टनर हो सकते हैं, वहीं अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।