Pisces Monthly Horoscope: अक्टूबर में ग्रहों की स्थिति मीन राशि की महिलाओं के लिए विशेष अनुभव लेकर आएगी। शुक्र 9 अक्टूबर से कन्या राशि में प्रवेश करेगा और वहीं बना रहेगा, जिससे रिश्तों में व्यावहारिकता बढ़ेगी। मंगल 27 तारीख को वृश्चिक में जाएगा, जिससे लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। सूर्य 17 तक कन्या में और फिर तुला में रहेगा। गुरु 18 को मिथुन से कर्क में जाएगा, जिससे मानसिक फोकस बढ़ेगा। बुध 3 अक्टूबर को तुला और 24 को वृश्चिक में प्रवेश करेगा। शनि पूरे महीने मीन राशि में रहेगा, जो एक बड़े आंतरिक बदलाव का संकेत है। राहु कुंभ और केतु सिंह में स्थित हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का मासिक राशिफल?
मीन राशि की अविवाहित महिलाओं को 8 और 20 अक्टूबर के आसपास किसी धार्मिक आयोजन या पारिवारिक मुलाकात में नए रिश्ते की शुरुआत का संकेत मिलेगा। 12 तारीख को ऑनलाइन बातचीत से कोई खास कनेक्शन बन सकता है। विवाहित महिलाओं के लिए 14 से 19 अक्टूबर के बीच संवाद में ठहराव रहेगा, लेकिन 23 तारीख के बाद रिश्तों में मधुरता लौटेगी। पार्टनर से जुड़े तनाव को दूर करने के लिए 11 अक्टूबर को साथ में समय बिताएं। बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता 16 तारीख को खत्म होगी, सफलता की खबर मिलेगी। 28 अक्टूबर के आसपास किसी अवकाश की योजना बन सकती है, जिससे पारिवारिक माहौल में सुखद बदलाव आएगा।
इसे भी पढ़ें- मीन वार्षिक राशिफल (pisces yearly horoscope)
मीन राशि की महिलाओं के लिए करियर क्षेत्र में यह माह स्थिरता लाएगा, लेकिन नई दिशा की शुरुआत 18 तारीख के बाद दिखेगी। जो महिलाएं सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, उन्हें 7 और 22 अक्टूबर के आसपास शुभ समाचार मिल सकता है। ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारी से तारीफ मिलेगी, विशेषकर 13 तारीख को। जो महिलाएं बिज़नेस करती हैं, उनके लिए 17 तारीख के आसपास किसी पुराने क्लाइंट से दोबारा काम जुड़ सकता है। 25 अक्टूबर को किसी कोचिंग, वर्कशॉप या वेबिनार से नया ज्ञान प्राप्त होगा। टीम वर्क अच्छा रहेगा लेकिन 10 तारीख को एक सहकर्मी से विचारों में टकराव हो सकता है, जिसे समझदारी से सुलझाना होगा।
इस महीने मीन राशि की महिलाओं को आर्थिक मामलों में सतर्क रहना होगा। 6 और 18 अक्टूबर को पूर्व निवेश से लाभ मिलेगा। हालांकि 12 तारीख को घर की मरम्मत या वाहन खर्च के चलते बजट बिगड़ सकता है। 23 तारीख को कोई नया बीमा प्लान या बैंक से सहायता मिलने की संभावना है। अगर घर खरीदने या प्रॉपर्टी बेचने की योजना है तो 29 अक्टूबर इसके लिए अनुकूल दिन होगा। 15 तारीख के बाद से म्यूचुअल फंड या सोना-चाँदी में निवेश से बचना बेहतर रहेगा। 30 अक्टूबर को किसी पुराने कर्ज़ का समाधान संभव है। वेतन या बोनस की बात 26 अक्टूबर को आगे बढ़ सकती है, लेकिन तुरंत परिणाम नहीं मिलेगा।
मीन राशि की महिलाओं के लिए यह महीना सेहत पर विशेष ध्यान देने का है। पीठ, घुटने और आंखों से जुड़ी समस्या उभर सकती है, खासकर 9 और 19 अक्टूबर को। इस दौरान बैठने और उठने के तरीके में सुधार ज़रूरी रहेगा। 16 तारीख को माइग्रेन या थकावट अधिक रह सकती है, जिससे काम प्रभावित होगा। बाहर के खाने से परहेज़ रखें, विशेषकर 11 तारीख को। 24 अक्टूबर के बाद सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा। 28 तारीख को किसी घरेलू उपचार या सलाह से राहत मिलने के संकेत हैं।
मीन राशि की महिलाओं के लिए इस महीने शनिवार को शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का 21 बार जाप लाभदायक रहेगा। नीला रंग शुभ रहेगा और 8 नंबर भाग्यशाली रहेगा। 14 तारीख को किसी गरीब को चप्पल या नीले कपड़े दान करें, इससे पारिवारिक और मानसिक स्थिरता बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- मेष और मीन राशि के रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं टैरो कार्ड्स, जीविका शर्मा से जानें
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचरके सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।