मैडम तुसाद म्यूजियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का स्टैच्यू होगा लेकिन ये अन्य सेलिब्रिटी के स्टैच्यू से काफी अलग होगा। जी हां, मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का की बोलने वाली मूर्ति लगेगी। अब सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का शर्मा दिखाई देंगी, आप जब चाहे तब उनके साथ सेल्फी क्लिक कर सकती हैं।
‘संजू’ फिल्म के रिलीज होने के बाद एक बार फिर से अनुष्का शर्मा सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। मैडम तुसाद म्यूजियम में ऐसे लोगो का ही स्टैच्यू रखा जाता है जो लोगों के बीच काफी फेमस हो। अनुष्का शर्मा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम ने ये फैसला लिया है।
Read more: अब नहीं करना होगा इंतजार, आप यहां लीजिए अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी
यहां आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के स्टेच्यू की खास बात ये होगी कि ये स्टेच्यू बोल भी सकेगी। सिंगापुर के मैडम तुसाद में यह पहला ऐसा स्टेच्यू होगा जो बोल भी सकेगा। इस म्यूजियम ने ये एक नया फीचर अनुष्का के स्टेच्यू में ऐड किया है। अनुष्का का स्टेच्यू फोन पर बात करते हुए दिखाई देगा यानी अनुष्का के हाथ मे एक फोन होगा जो कि काम करेगा और साथ ही म्यूजियम आने वाले दर्शक इस वैक्स स्टेच्यू के साथ सेल्फी भी निकाल पाएंगे।
सिंगापुर के इस म्यूसियम में हर साल हजारों इंडियंस आते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए इस स्टेच्यू को बनाया गया है जिससे कि भारतीय फैन्स भी अनुष्का को यहां देखकर खुश हो जाएं। फिलहाल इस वैक्स स्टेच्यू से अनुष्का और उनके पति विराट कोहली तो बेहद खुश हैं।
आपको बता दें कि सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूसियम में ओपरा विन्फ्रे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेविस हैमिलटन जैसे बड़े-बड़े लोगो के स्टेच्यू मौजूद हैं। फिलहाल अनुष्का ‘संजू’ फिल्म की सफलता के साथ-साथ इस खुशखबरी को भी काफी एंजॉय कर रही हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।