सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स अपने टैलेंट के जरिए लाखों नहीं बल्कि करोड़ो रुपये की कमाई कर रहे हैं। अब धीरे- धीरे सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स को रियलिटी शोज के बाद फिल्मों और वेब सीरीज में भी देखा जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन इंफ्लूएंसर ने अब फिल्मों की दुनिया में भी अपना जादू चला दिया है।
प्राजक्ता कोली
प्राजक्ता कोली एक भारतीय यूट्यूबर और ब्लॉगर है। वह यूट्यूब पर मोस्टलीसेन के नाम से जानी जाती है जो उनका चैनल का नाम है। प्राजक्ता सबसे पॉपुलर महिला कॉमेडी यूट्यूब चैनल चलाती हैं। प्राजक्ता ने मिसमैच वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
भुवन बाम
प्रसिद्ध यूट्यूबर भुवन बाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भुवन का नाम आज भारत के सबसे अमीर यूट्यूबरों की लिस्ट में आता है। साल 2021 में रिलीज हुई ढिंढोरा वेब सीरीज के जरिए भुवन बाम ने भी ओटीटी के दुनिया में कदम रख लिया है।
यह भी पढ़ें-आखिर कितनी सच्ची होती है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स की ऑनस्क्रीन लाइफ
हर्ष बेनीवाल
हर्ष बेनीवाल यूट्यूब होने के साथ ही एक अच्छे अभिनेता भी है। उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। हर्ष बेनीवाल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मशहूर है उनके यूट्यूब चैनल पर काफी अधिक सब्सक्राइब्ड है।
यह भी पढ़ें-इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों