अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता बच्चन नंदा अपने भाई अभिषेक और भाभी ऐश्वर्या के भी बहुत करीब हैं। अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता का आज बर्थडे है, ऐसे में जूनियर बच्चन ने अपनी बहन को बहुत स्पेशल अंदाज में विश किया है। अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और श्वेता की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें दोनों बहन-भाई आइसक्रीम खा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने श्वेता को हैप्पी बर्थडे विश किया है। अभिषेक बच्चन की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में वो और श्वेता बेहद क्यूट लग रहे हैं। बता दें कि जैसे ही अभिषेक ने अपने फैंस के साथ फोटो शेयर की वैसे ही कमेंट्स में हर कोई श्वेता को बर्थडे विश करने लगा। केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने भी श्वेता बच्चन नंदा को बर्थडे विश किया।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अभिषेक अपनी बहन श्वेता के साथ इस बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में भी पहुंचे थे। जहां दोनों मस्ती करते हुए नजर आए। ये पहला मौका था जब श्वेता और अभिषेक किसी चैट शो पर एक साथ दिखे थे। इस शो में श्वेता और अभिषेक ने दिल खोलकर बातें की थी जो उनके फैंस को काफी पसंद आया था।
श्वेता बच्चन नंदा इस बार 17 मार्च साल 2019 में अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं। बच्चन परिवार में आपस में बेहद प्यार है। अक्सर पूरा परिवार एक साथ किसी पार्टी या फिर इवेंट में नजर आ जाता है। जहां एक ओर बिग बी, जया बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें है तो वहीं श्वेता बच्चन नंदा ने अपनी अलग पहचान बनाई।
श्वेता बच्चन नंदा फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और कुछ टाइम पहले उन्होंने अपना स्टोर भी लांच किया था। श्वेता भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन हमेशा अवॉर्ड फंक्शन में परिवार के साथ नजर आ जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित लग रही हैं ‘रूप की रानी’, करण जौहर ने शेयर की ‘कलंक’ की नई तस्वीरें
श्वेता ने 22 साल पहले बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी जिनके उनके दो बच्चे हैं। श्वेता की बेटी का नाम नव्या नवेली नंदा है जबकि बेटे का नाम अगस्त्य नंदा है। श्वेता बच्चन नंदा के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनके बचपन से लेकर उनकी शादी तक की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाते हैं।
इस फोटो में श्वेता बच्चन दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। श्वेता लाल रंग का लहंगा पहने हुए हैं और साथ ही मांग में सिंदूर भरा हुआ है। यह तस्वीर उन दिनों की है जब श्वेता की निखिल नंदा के साथ शादी हुई थी।
इस तस्वीर में श्वेता जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर को देखकर लगता है कि यह बिदाई के वक्त खीचीं गई है। इस तस्वीर में श्वेता और जया दोनों ही लाल साड़ी में नजर आ रही हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।