पुराने टैब का कवर कई तरीकों से आ सकता है काम, जानें

अगर आपने अपना टैब चेंज किया है तो पुराने टैब के कवर को यूं ही रखने की जगह आप इन्हें कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकती हैं। जानिए इस लेख में।

 
What does tablet cover do How to make a cover for tablet

टेक्नोलॉजी के इस युग में अब लोग सिर्फ स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल नहीं करते हैं, बल्कि लैपटॉप से लेकर टैबलेट तक हर किसी की जरूरत बनता जा रहा है। यहां तक कि बच्चों को भी ऑनलाइन क्लासेस लेने से लेकर प्रोजेक्ट्स बनाने तक टैबलेट की जरूरत पड़ती है। समय के साथ हम सभी बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। जिसके कारण अक्सर हम अपने इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस को चेंज करते रहते हैं। हालांकि, अगर आपने अपने टैबलेट को चेंज किया है तो अब उसका कवर आपके लिए एकदम बेकार हो गया होगा। हो सकता है कि आपने उस टैब कवर को घर में यूं ही इधर-उधर यूं ही रखा हो। लेकिन क्या आपको पता है कि वह पुराना टैब कवर आपके कई तरह से काम आ सकता है।

What does a tablet cover do How to make a cover for a tablet

अगर आप चाहें तो इस टैब कवर को अलग-अलग तरीकों से रियूज कर सकती हैं, जिससे आपके कई काम आसानी से हल हो जाते हैं और पैसे भी बचते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टैबलेट के पुराने कवर को रियूज करने के अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

मिनी व्हाइटबोर्ड की तरह करें इस्तेमाल

अगर पुराने टैबलेट का कवर बेकार हो गया है तो आप उसे बतौर मिनी व्हाइटबोर्ड भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप टैबलेट कवर को अच्छी तरह से साफ़ करें। कवर के अंदर फ़िट होने के लिए व्हाइटबोर्ड स्टिकर को काटें और इसे चिपकाएं। अब आपके पास नोट्स और रिमाइंडर के लिए एक मिनी व्हाइटबोर्ड तैयार है। आप इसे बनाकर बच्चों को भी इस्तेमाल के लिए दे सकती हैं।

फ़ोटो फ्रेम की तरह करें इस्तेमाल

पुराने टैबलेट के कवर को फोटो फ्रेम की तरह इस्तेमाल करना भी एक अच्छा आइडिया है। इसके लिए आप पहले टैबलेट के कवर को साफ़ करें। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि कवर साफ़ और सूखा हो। अब ग्लू की मदद से अंदर के हिस्से को सजावटी कागज़ या कपड़े से ढक दें। अब अपनी पसंदीदा फ़ोटो अंदर रखें। आप इसे डेस्क या शेल्फ़ पर रखने के लिए कवर के स्टैंड फ़ीचर का उपयोग करें।

tab cover reuse idea, reuse of tab cover What is the use of tablet cover

इसे भी पढ़ें: खाद बनाते वक्त भूलकर भी न डालें ये खाद्य पदार्थ, वरना बेकार हो सकती हैं आपकी मेहनत

कॉर्ड आर्गेनाइजर की तरह करें इस्तेमाल

घर में मोबाइल के चार्जर से लेकर अलग-अलग तरह की तारें घर में इधर-उधर फैली रहती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप पुराने टैबलेट के कवर को बतौर कॉर्ड आर्गेनाइजर भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले कवर को साफ करें। अब आप विभिन्न कॉर्ड और केबल को होल्ड करने के लिए कवर के अंदर हॉरिजॉन्टली इलास्टिक बैंड चिपकाएं। बस आपका कॉर्ड आर्गेनाइजर बनकर तैयार है। आप अपने कॉर्ड और केबल को कवर के अंदर अच्छी तरह से स्टोर कर सकती हैं। यह अलग-अलग तरह की कॉर्ड को रखने के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन की तरह काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर मिल सकता है 5 लाख का कवर, जानें आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देने का तरीका

ट्रैवल ज्वेलरी आर्गेनाइज़र की तरह करें इस्तेमाल

पुराना टैबलेट कवर एक बेहतरीन ट्रैवल ज्वेलरी आर्गेनाइज़र की तरह भी काम आ सकता है। इसके लिए, आप सबसे पहले टैबलेट कवर को साफ करें। यह सुनिश्चित करें कि कवर साफ और सूखा हो। अब कवर के अंदर छोटे प्लास्टिक बैग सिल लें या फिर गोंद लगाएं। इससे ज्वैलरी को आर्गेनाइज करना काफी आसान हो जाएगा। अब आप ट्रैवलिंग के दौरान अपने झुमके, अंगूठियां और हार को प्लास्टिक बैग में रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP