Dhan Ke Upay: ज्योतिष में कई ऐसे पेड़, पौधे और फूल हैं जिनका विशेष रूप से वर्णन मिलता है। यह पेड़-पौधे या फूल सिर्फ सजावट के लिए काम में नहीं आते हैं बल्कि इनका ज्योतिषीय रूप से भी प्रयोग किया जाता है। ऐसा ही एक फूल है अलोएवेरा का।
बहुत कम लोग यह जानते हैं कि अलोएवेरा का भी फूल होता है। ऐसे में उसका ज्योतिषीय महत्व भी आपको नहीं पता होगा। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अलोएवेरा का फूल साल में सिर्फ एक बार खिलता है। यह फूल बहुत शुभ माना जाता है।
ज्योतिष में अलोएवेरा के पौधे और उसके फूल का बहुत महत्व माना गया है। ज्योतिष में इससे जुड़े उपाय भी वर्णित हैं। तो चलिए जानते हैं कि अलोएवेरा फूल के किन उपायों को आजमाने से घर में धन की वर्षा हो सकती है और धन लाभ हो सकता है।
अलोएवेरा फूल के उपाय
अलोएवेरा फूल से जुड़ी विशेष बात यह है कि ये फूल हर अलोएवेरा के पौधे (घर में कहां रखें अलोएवेरा का पौधा) में नहीं आता है बल्कि जिस पौधे को चार साल से ज्यादा का समय हो जाता है उस पौधे में यह फूल उगता है। हालांकि घर में अलोएवेरा पौधे का 4 साल तक टिकना बहुत कम ही देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें:Kadam Ka Phool: कदंब का फूल मिटा सकता है आपकी परेशानियां
वहीं, उपाय की बात करें तो अलोएवेरा का फूल लें और उसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा। अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो आपको उससे छुटकारा मिल जाएगा और तंगी भी दूर होगी।
इसके अलावा, अलोएवेरा के फूल को मंदिर में रखना भी शुभ होता है। अलोएवेरा के फूल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर मंदिर (मंदिर जाने के लाभ) में रखने से घर में सकारात्मकता आती है और धन लाभ के योग बनते हैं। धन में वृद्धि होती है। धन हानि या व्यय पर रोक लग जाती है।
यह भी पढ़ें:Chandan Ke Upay: घर में रखा चंदन हो सकता है आपकी हर परेशानी का हल, जानें उपाय
अलोएवेरा का फूल जिसके घर में उग जाता है उसकी आर्थिक तंगी दूर हो जाती है क्योंकि इस फूल में धन को आकर्षित करने की तीव्र क्षमता होती है। वहीं, इससे जुड़े उपाय भी बहुत कारगार सिद्ध होते हैं। अलोएवेरा फूल के ये उपाय करने से गुड लक खिंचा चला आता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि साल में एक बार खिलने वाले किस फूल से आपको धन लाभ हो सकता है और क्या हैं उस फूल से जुड़े उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों